जदयू की बैठक में की गयी तैयारी की समीक्षा
Advertisement
संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनेगी जयंती
जदयू की बैठक में की गयी तैयारी की समीक्षा छपरा (सारण) : बाबा साहब भीम राव अांबेडकर की जयंती जदयू की ओर से संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनायी जायेगी. 14 अप्रैल को पंचायत से लेकर जिला स्तर तक समारोह का आयोजन किया जायेगा. जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों तथा पदाधिकारियों की बैठक […]
छपरा (सारण) : बाबा साहब भीम राव अांबेडकर की जयंती जदयू की ओर से संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनायी जायेगी. 14 अप्रैल को पंचायत से लेकर जिला स्तर तक समारोह का आयोजन किया जायेगा. जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों तथा पदाधिकारियों की बैठक में तैयारी की समीक्षा मंगलवार को की गयी. जदयू अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में समाज के दबे, कुचले, कमजोर वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने और बराबरी का अधिकार दिलाने का प्रावधान किया है,
जिसका हनन करने की साजिश हो रही है. इस अवसर पर जदयू जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अब्दुल रहीम राईन, सेवादल प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रभूषण पंडित, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ईश्वर कुमार राम, श्याम प्रसाद चंद्रवंशी, श्रीकांत राकेश, रामू चौधरी, राजू श्रीवास्तव, जीतेंद्र कुमार, गंगा महतो आदि ने भाग लिया.
प्रवक्ता ने बताया कि जिला कार्यालय पर 14 अप्रैल को प्रात: 10 बजे समारोह का आयोजन होगा, जिसमें जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement