21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा ़ लाखों की संपत्ति हुई नष्ट, कई मवेिशयों की गयी जान

अगलगी की घटनाओं में 122 घर जले छपरा (सारण) : सदर प्रखंड के भगवान बाजार बीन टोलिया तथा बड़हरा महाजी दियारा में हुई अगलगी की घटनाओं में 36 झोंपड़ीनुमा घर जल गये. घटना मंगलवार की है. बड़हरा महाजी दियारा में 22 तथा छपरा जंकशन से उत्तर स्थित बीन टोलिया में 14 घर जल गये. आग […]

अगलगी की घटनाओं में 122 घर जले

छपरा (सारण) : सदर प्रखंड के भगवान बाजार बीन टोलिया तथा बड़हरा महाजी दियारा में हुई अगलगी की घटनाओं में 36 झोंपड़ीनुमा घर जल गये. घटना मंगलवार की है. बड़हरा महाजी दियारा में 22 तथा छपरा जंकशन से उत्तर स्थित बीन टोलिया में 14 घर जल गये. आग पर स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पाया गया. बीन टोलिया में अग्निशमन दस्ते ने भी जाकर आग बुझायी. बड़हरा महाजी दियारा क्षेत्र होने के कारण अग्निशमन दस्ते का वाहन नहीं जा सका.
वहां ग्रामीणों ने बोरिंग-पंपसेट चला कर आग बुझायी. आग लगने का कारण खाना बना कर चूल्हे में छोड़ी गयी आग का फैलना बताया जाता है. पहले एक झोंपड़ी में आग लगी, फिर देखते-ही-देखते कई झोंपड़ियां आग की चपेट में आ गयीं. ग्रामीण अगर तत्परता नहीं दिखाते, तो पूरी बस्ती ही आग की भेंट चढ़ जाती.
तेज पछुआ हवा और भीषण गरमी के कारण अग्नि का प्रकोप बढ़ गया है. सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को खाद्यान्न के लिए तीन-तीन हजार, अन्य खर्च के लिए तीन-तीन हजार नकद दिये गये हैं और 38 सौ रुपये प्रत्येक परिवार को बरतन के लिए खाते में भेजे जायेगें़
प्रसाद बनाने के दौरान लगी आग में दो घर राख
पानापुर. थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव में मंगलवार की सुबह अगलगी की घटना में दो झोंपड़ीनुमा घर जल गये. बताया जाता है कि विश्वनाथ साह के पक्के मकान के बगल में स्थित फूसनुमा रसोईघर में मंगलवार की सुबह छठ का प्रसाद बनाया जा रहा था. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लग गयी और देखते-ही-देखते आग ने बगल के पेटू साह के झोंपड़ीनुमा घर को अपने आगोश में ले लिया. सूचना पाकर स्थानीय थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह दल-बल के साथ वहां पहुंचे, तब तक सब कुछ जल चुका था. ग्रामीणों एवं स्थानीय पुलिस की तत्परता से आग को अन्यत्र फैलने से रोक लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें