सोनपुर : प्रखंड के सबलपुर हस्ती टोले में मंगलवार को आग लगाने के कारण आधा दर्जन से अधिक घर जल गये. आग लगने के कारण का कोई पता नहीं चल पाया है. आग लगने की खबर जैसे ही आस-पड़ोस के लोगों को मिली, सभी लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. साथ ही तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.
सूचना मिलते ही प्रशासन ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने से तीन बकरियां, एक गाय के जलने की सूचना है. साथ ही एक व्यक्ति की भी आग बुझाने के क्रम में जल गया, जिसे इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. घायल व्यक्ति का नाम उपेंद्र राय बताया जा रहा है.