छपरा (कोर्ट) : मशरक के धर्मासती गंडामन स्थित विद्यालय में मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की हुई मौत के मामले में दोनों अारोपितों की न्यायालय में पेशी हुई. सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में गंडामन मामले के सत्र वाद संख्या 811/13 में आरोपितों का बयान दर्ज होना था,
जो कतिपय कारणों से नहीं हो सका. न्यायाधीश ने बयान दर्ज कराने को लेकर 13 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. ज्ञात हो कि इस मामले में अभियोजन द्वारा करायी जा रही गवाही को न्यायाधीश ने पिछली तिथि सात अप्रैल को गवाही बंद किये जाने का आदेश दिया था तथा अभियुक्तों का बयान दर्ज किये जाने को बात कही थी. कोर्ट ने दोनों आरोपितों को पेशी के उपरांत न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजे जाने का आदेश दिया.