35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातम . छह वर्षीया बच्ची झुलसी, चारों ओर मचा हुआ है कोहराम

सोनबरसा में लगी आग, 35 घर जले सारण जिले के लिए रविवार का दिन ब्लैक संडे रहा. अग्निदेव का कहर जिले में टूट पड़ा.गरमी शुरू होते ही आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हर दिन कहीं-न-कहीं अगलगी की घटना घट रही है. दिघवारा में खाना बनाने के दौरान आग लगने से दलितों के […]

सोनबरसा में लगी आग, 35 घर जले

सारण जिले के लिए रविवार का दिन ब्लैक संडे रहा. अग्निदेव का कहर जिले में टूट पड़ा.गरमी शुरू होते ही आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हर दिन कहीं-न-कहीं अगलगी की घटना घट रही है. दिघवारा में खाना बनाने के दौरान आग लगने से दलितों के कई घर जल गये. इस अग्निकांड में पशुओं के भी मरने की सूचना है. उधर, अमनौर में 300 बोझे गेहूं की फसल जल गयी. मांझी के सोनबरसा में आग लगने से 35 घर जल कर राख हो गये.
मांझी : थाने के सोनबरसा बीन टोली में रविवार को बिजली का तार टूट कर गिरने से हुई अगलगी में 35 घर जल कर राख हो गये. वहीं आग की चपेट में आने से एक छह वषीया बच्ची सहित लगभग एक दर्जन बकरियां तथा एक दर्जन हरे पेड़ पूरी तरह झुलस गये. इसमे लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार गांव के एक घर पर बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिससे अचानक आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण पूरी बीन टोली में आग पकड़ ली और देखते-ही-देखते पूरा गांव जल कर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मांझी के सीओ सिद्धनाथ सिंह तथा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक पहुंच कर अग्निशमन विभाग को खबर को खबर दी. खबर लगते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंच कर पंपिंग सेट तथा चापाकल आदि के सहारे आग को बुझाने के लिए प्रयास करते रहे. लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. अग्निशमन वाहन के पहुंचने पर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया.
पीड़ितों में मदन लाल बीन, राम नाथ बीन, हंस नाथ बीन, परमहंस बीन, विश्वनाथ बीन, भोला बीन, मोती लाल बीन, होती लाल बीन, छोटे लाल बीन, धर्मनाथ बीन, काशी नाथ बीन, राम जी बीन, योद्धा भगत, श्री किशुन, कल्प नाथ, अवधेश बीन, सुरेश बीन, चंदन, पुनदेव, वकील बीन, स्वामी नाथ, खेखर बीन, राजिंदर बीन, द्वारिका, प्रदीप, दीना नाथ बीन, शिव नाथ बीन, चैत बीन, रमेश, शोभ नाथ, राजेश बीन आदि शामिल हैं.
मांझी के सीओ ने आपदा के तहत सभी 35 पीड़ित परिवारों को तीन-तीन हजार रुपये दिये. अगलगी में वकील प्रसाद की छह वर्षीया बच्ची बुरी तरह झुलस गयी, िजसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी़
मृतक के परिजन को मिले चार लाख : दूबे : मांझी. प्रखंड के सोनबरसा गांव में हुए भीषण अग्निकांड में झुलस कर मरी छह वर्षीय बच्ची केवली के परिजनों को आपदा विभाग की तरफ से चार लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग स्थानीय विधायक विजय शंकर दूबे ने की है.
उन्होंने पीड़ित के परिजनों से मिल कर दुख जताते हुए कहा कि यह भीषण त्रासदी है. उन्होंने मांझी में फायर ब्रिगेड केंद्र की स्थापना किये जाने की मांग करते हुए कहा कि अभी अग्निकांड में फायर ब्रिगेड के पहुंचने में काफी विलंब होता है, जिसकी वजह से काफी क्षति होती है. उन्होंने प्रखंड व अंचल प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि अग्निपीड़ितों को त्वरित रूप से राहत पहुंचाने में स्थानीय प्रशासन लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें