परसा : प्रखंड के मारर गांव में लगी आग में दो घर जल कर राख हो गये व हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस अग्निकांड में मारर के राजेश्वर सिंह का खपरैल मकान तथा मैनेजर सिंह का झोंपड़ीनुमा घर जल गया. साथ ही कपड़ा, जेवर, बरतन, अनाज और अन्य सारे कागजात समेत हजारों रुपये के सामान जल कर राख हो गये.
बताया जाता है कि अचानक खपरैल के घर से निकलते धुंआ और आग की लपटों को देख ग्रामीण दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक तेज पछुआ हवा के कारण आग ने पास के झोंपड़ीनुमा घर को भी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते दोनों घर जल कर राख हो गये. हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से अन्य कई घरों को जलने से बचा लिया गया.