23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घर जले, हजारों की संपत्ति नष्ट

परसा : प्रखंड के मारर गांव में लगी आग में दो घर जल कर राख हो गये व हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस अग्निकांड में मारर के राजेश्वर सिंह का खपरैल मकान तथा मैनेजर सिंह का झोंपड़ीनुमा घर जल गया. साथ ही कपड़ा, जेवर, बरतन, अनाज और अन्य सारे कागजात […]

परसा : प्रखंड के मारर गांव में लगी आग में दो घर जल कर राख हो गये व हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस अग्निकांड में मारर के राजेश्वर सिंह का खपरैल मकान तथा मैनेजर सिंह का झोंपड़ीनुमा घर जल गया. साथ ही कपड़ा, जेवर, बरतन, अनाज और अन्य सारे कागजात समेत हजारों रुपये के सामान जल कर राख हो गये.

बताया जाता है कि अचानक खपरैल के घर से निकलते धुंआ और आग की लपटों को देख ग्रामीण दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक तेज पछुआ हवा के कारण आग ने पास के झोंपड़ीनुमा घर को भी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते दोनों घर जल कर राख हो गये. हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से अन्य कई घरों को जलने से बचा लिया गया.

मालूम हो की गत तीन दिनों से प्रत्येक दिन अगलगी की घटना हो रही है. पहली घटना में मारर के भलुवहिया में गेहूं की तैयार तीन बीघे की फसल जल गयी थी. इसके दूसरे दिन विशुनपुर में दो घर और बनकेरवा में दो बीघे गेहूं की फसल जल गयी और आज फिर मारर में ही दो घरों में आग ने कहर बरपाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें