छपरा (कोर्ट) : नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार सोनपुर रेफरल अस्पताल में किया गया. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर शिवगुलाम नगर निवासी अरुण कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए योगेंद्र राय, विपिन कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र राय सभी बरियारचक निवासी को अभियुक्त बनाया है.
आरोप में श्री सिंह ने कहा है कि सभी अभियुक्त उसके घर में घुस कर मारपीट की और नगद 10 हजार, आभूषण एवं मोटरसाइकिल लेकर चले गये और अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़ गये. वहीं, दूसरी प्राथमिकी बरियारचक निवासी योगेंद्र राय ने दर्ज कराते हुए विपक्षी अरुण सिंह, सुनील सिंह, रामनरेश सिंह, नागेंद्र सिंह, विकास कुमार, राजू कुमार, नवीन कुमार और मंटन कुमार को अभियुक्त बनाया है.
प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि अभियुक्त उसे घेर कर मारपीट की और सोने की चेन, नगद छह हजार रुपये छीन लिये. पुलिस दोनों मामले दर्ज कर छानबीन कर रही है. साथ ही अरुण सिंह ने दरवाजे पर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर ले गयी है.