मिठाई-कोल्ड ड्रिंक्स ने ली शराब की जगह
Advertisement
पंचायत चुनाव. वोटरों में शराब बांटने के बजाय नष्ट कर रहे प्रत्याशी
मिठाई-कोल्ड ड्रिंक्स ने ली शराब की जगह छपरा (सारण) : पूर्ण शराब बंदी लागू होने के साथ ही पंचायत चुनाव में वोटरों के बीच बांटने के लिए छुपा कर शराब रखनेवालों पर गाज गिरने लगी है. पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी से शराब छुपा कर रखनेवालों की बेचैनी बढ़ गयी है. वे […]
छपरा (सारण) : पूर्ण शराब बंदी लागू होने के साथ ही पंचायत चुनाव में वोटरों के बीच बांटने के लिए छुपा कर शराब रखनेवालों पर गाज गिरने लगी है. पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी से शराब छुपा कर रखनेवालों की बेचैनी बढ़ गयी है. वे छुपा कर रखी गयी शराब को निकाल कर अब झाड़ी में फेंकने लगे हैं. पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद लगातार तीसरे दिन पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की.
पहले दिन दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार से 17 सौ पेटी देशी शराब बरामद की. दूसरे दिन गुरुवार को 90 पेटी बियर पुलिस ने बरामद की. पकड़े जाने के भय से बियर को कोहड़ा बाजार के पास झाड़ी में छुपा कर रखा गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. ऐसी आशंका है कि पंचायत चुनाव के किसी उम्मीदवार के द्वारा बियर को झाड़ी में फेंका गया था.
यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर : उत्तर प्रदेश से सटे सारण जिले के रिविलगंज तथा मांझी थाना क्षेत्र पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है. सरयू नदी के तटवर्ती उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शराब के धंधेबाजों की सक्रियता बढ़ गयी है. रिविलगंज तथा मांझी से सटे यूपी के इलाके में शराब की बिक्री तेज हो गयी है. ताजपुर बाजार के दक्षिण में स्थित गोपाल नगर दियारा में अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया है.
गोपाल नगर दियारा के रास्ते यूपी से ताजपुर बाजार पर अवैध शराब मंगाये जाने और डुमाइगढ़ घाट के आस-पास बेचे जाने की चर्चा आम है. हालांकि पुलिस की सख्ती से पीने वालों को भी पसीने छूट रहे हैं.
कई प्रत्याशियों ने शराब को किया नष्ट : पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच बांटने के लिए जमा कर रखी गयी शराब को कई प्रत्याशियों ने नष्ट करना शुरू कर दिया है. पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़े जाने के भय से प्रत्याशियों द्वारा खरीदी गयी लाखों की शराब नष्ट करना मजबूरी बन गयी है. वैसे मतदाता भी प्रत्याशियों के प्रति आकर्षित नहीं हो रहे हैं और न जुलूस में शामिल हो रहे हैं जो शराब पीने के आदी है और शराब के लिए ही प्रत्याशियों के पीछे भागते रहे हैं.
यह पूर्ण शराब बंदी का ही असर है कि पंचायत चुनाव में घूम रहे प्रत्याशियों का प्रचार सादगी के साथ हो रहा है. अब पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने शराब की जगह मतदाताओं का स्वागत-सत्कार मिठाई व कोल्ड ड्रिक्स से कर रहे हैं. इस वजह से कोल्ड ड्रिंक्स व मिठाई की खपत बढ़ गयी है. सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी कोल्ड ड्रिक्स की जम कर बिक्री हो रही है.
ईंट भट्ठों पर पुलिस की िवशेष नजर राहत की सांस ले रहे आम लोग
ये हैं शराब बंदी के असर
सड़क दुर्घटनाओं में आयी कमी.
मारपीट की घटनाएं घटी.
शाम के समय चौक-चौराहों पर लफंगों का होने वला जमावड़ा खत्म.
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर लुढ़कने वाले हुए गायब.
जुलूस में शराब पीकर किये जाने वाले हंगामे खत्म.
शराब के नशे में होनेवाली मारपीट की घटनाएं हुईं समाप्त.
क्या है पूरा मामला
रिविलगंज तथा मांझी प्रखंडों में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. कई प्रत्याशियों द्वारा शराब जमा की गयी है, जिसे वोटरों के बीच बांटने की योजना थी, लेकिन सरकार के पूर्ण शराबबंदी के निर्णय ने पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की आशा पर पानी फेर दिया. ऐसी सूचना है कि ईंट भट्ठों पर देशी-विदेशी शराब तथा बियर को छिपा कर रखा गया है. शराब की पेटी को बीच में रख कर चारों तरफ से ईंट सजा कर रखी गयी है. एक तरह से तहखाना बना गया है. कच्चे-पक्के ईंट के बने तहखाने में रखी गयी शराब पर भी पुलिस की नजर है.
प्रशासन के भय से नहीं बांट रहे शराब : पुलिस प्रशासन की सख्ती से पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी भयभीत हैं और मतदाताओं के बीच शराब नहीं बांट रहे हैं. वैसे प्रत्याशी भी शराब बांटने से परहेज कर रहे हैं जो पहले से शराब जमा कर रखे हैं. जमा कर रखी गयी शराब को खपाना भी उनके लिए मुश्किल हो गया है.
सात दिनों में कम हुई आपाधिक घटनाएं
जिले में सात दिनों के अंदर सड़क दुर्घटनाएं महज तीन हुई हैं, लेकिन इसी अवधि में पिछले माह में दो दर्जन सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इसी तरह मारपीट की घटनाएं भी सात दिनों में महज 10 स्थानों पर हुईं जबकि इसी अवधि में मार्च माह से तीन दर्जन से अधिक मारपीट की घटनाएं हुई. यह आंकड़ा मार्च और अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह के तुलनात्मक विवरण पर आधारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement