18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली पुण्यतिथि पर याद किये गये राजेश्वरी गुप्ता

पहली पुण्यतिथि पर याद किये गये राजेश्वरी गुप्ता दिघवारा. प्रखंड के जाने-माने रंगकर्मी व आर्यमंडल क्लब के पूर्व निदेशक राजेश्वरी गुप्ता की पहली पुण्यतिथि बुधवार को आर्यमंडल क्लब परिसर में महेश स्वर्णकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सभी वक्ताओं ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए रंगमंच को दिये उनके योगदानों की चर्चा […]

पहली पुण्यतिथि पर याद किये गये राजेश्वरी गुप्ता दिघवारा. प्रखंड के जाने-माने रंगकर्मी व आर्यमंडल क्लब के पूर्व निदेशक राजेश्वरी गुप्ता की पहली पुण्यतिथि बुधवार को आर्यमंडल क्लब परिसर में महेश स्वर्णकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सभी वक्ताओं ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए रंगमंच को दिये उनके योगदानों की चर्चा की. श्री स्वर्णकार ने कहा कि स्व गुप्ता नेक व मिलनसार स्वभाव के थे एवं उनकी अभिनय क्षमता में जीवंतता की झलक मिलती थी. शिक्षक मनोज कुमार उज्जैन ने कहा कि कार्य के प्रति समर्पण वाला उनका सोच अनुकरणीय था. वार्ड पार्षद अशोक सुमन ने कहा कि राजेश्वरी बाबू जैसे कलाकार मरने के बाद भी लोगों की यादों में हैं. श्रद्धाजलि देनेवालों में सरकार शरण, प्रखंड राजद अध्यक्ष विंदेश्वरी पासवान, सुमन पासवान, गुड्डू अंसारी, मनोज प्रसाद, चंद्रनारायण मेहता, निरंकारी भगत जी आदि शामिल थे. इससे पूर्व सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखते हुए पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें