24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता. आभूषण व्यवसायी से 25 लाख की मांगी थी रंगदारी

लेवी मांगनेवाले दो नक्सली गिरफ्तार स्वर्ण आभूषण व्यवसायी से 25 लाख रुपये की लेवी मांगने के मामले में दो मोस्ट वांटेड नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी. उन्होंने बताया […]

लेवी मांगनेवाले दो नक्सली गिरफ्तार

स्वर्ण आभूषण व्यवसायी से 25 लाख रुपये की लेवी मांगने के मामले में दो मोस्ट वांटेड नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने गोली व बम से व्यवसायी तथा उसके पुत्रों को उड़ाने की धमकी दी थी. नक्सलियों ने लेवी की मांग चुनाव खर्च के लिए की थी.
छपरा (सारण) : संवाददाता सम्मेलन में एसपी ने बताया कि सोनपुर एसडीपीओ मो अली अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम ने नक्सलियों को दबोचा, जिनके पास से उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है, जिससे रंगदारी मांगी गयी थी. टीम में दरियापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय और मकेर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता शामिल थे. घटना के बारे एसपी ने बताया कि परसा के स्वर्ण आभूषण व्यवसायी गोवर्धन साह के मोबाइल पर अज्ञात नक्सलियों ने 27 एवं 28 मार्च को कॉल कर के 25 लाख रुपये की लेवी मांगी.
लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने गोली व बम से व्यवसायी तथा उसके पुत्रों को उड़ाने की धमकी दी थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जांच के क्रम में नक्सली मुकेश सहनी को गिरफ्तार किया गया. वह मकेर थाना क्षेत्र के दादनपुर गांव के ब्रह्मदेव सहनी का पुत्र है व मकेर की पूर्व जिला पार्षद रिंकी सहनी का देवर है. मुकेश की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सहिला गांव में छापेमारी कर संजय सहनी को गिरफ्तार किया गया. वह मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के चक्की सुहागपुर गांव के श्यामदेव सहनी का पुत्र है.
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी : 25 लाख की रंगदारी मांगनेवाले नक्सलियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभानेवाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा उन्हें प्रशंसा पत्र भी दिया जायेगा. एसपी ने बताया कि पुलिस के लिए इस सप्ताह की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
मोबाइल सर्विलांस से हुआ खुलासा : रंगदारी मांगनेवाले नक्सलियों को मोबाइल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया गया. लेवी मांगनेवाले नक्सलियों के मोबाइल नंबर को पुलिस ने सर्विलांस पर रखा था. सर्विलांस के आधार पर सबसे पहले मुकेश सहनी को पकड़ा गया और बाद में संजय सहनी को गिरफ्तार किया गया.
पूर्व जिला पार्षद का देवर है मुकेश : गिरफ्तार नक्सली संजय सहनी की भाभी रिंकी सहनी मकेर की पूर्व जिला पार्षद है और वर्तमान समय में मकेर से मुखिया पद की प्रत्याशी है. मुकेश ने पंचायत चुनाव में खर्च के लिए ही स्वर्ण आभूषण व्यवसायी से लेवी मांगी थी.
नक्सली मुकेश सहनी पूर्व जिला पार्षद का है देवर
चुनाव खर्च के लिए मांगी लेवी
नक्सलियों ने स्वर्ण आभूषण व्यवसायी से लेवी की मांग चुनाव खर्च के लिए की थी. राजन के नाम से कॉल करने वाले ने कहा कि भाकपा माओवादी का सदस्य बोल रहा हूं और हमारे लड़के जेल में हैं. चुनाव का समय है. जितना जल्द हो सके बतायी जगह पर 25 लाख रुपये पहुंचा दो, नहीं तो, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. रंगदारी जब नहीं पहुंची, तो नक्सलियों ने दो अप्रैल का कॉल करके दुकान उड़ाने, व्यवसायी के पुत्रों को बम व गोली से उड़ाने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें