किसानों की समृद्धि से ही समृद्ध होगा भारत : सीग्रीवाल जलालपुर. जब तक भारत में रहने वाले किसान समृद्ध नहीं होंगे, तब तक समृद्ध भारत की कल्पना करना असंभव है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बुधवार को जलालपुर स्थित हाइ स्कूल के प्रांगण में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम सह कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहीं. कृषि विज्ञान केंद्र मांझी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का विकास किसानों के विकास में निहित है. देश को सक्षम बनाने के लिए जरूरी है कि पहले देश में रहने वाले किसानों को समृद्ध बनाया जाये. श्री सीग्रीवाल ने वर्तमान बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार के बजट में सबसे अधिक किसानों को तरजीह दी गयी है. सरकार आधार कार्ड पर ध्यान दे रही है, ताकि किसानों की हकमारी बिचौलिये न कर सकें. मॉनीटरिंग खुद प्रधानमंत्री कर रहे हैं. मौके पर बासुदेव प्रसाद, वित्तीय साक्षर पदाधिकारी रमेश ठाकुर, राजेश्वर कुंवर,उमेश तिवारी, मधुसूदन दुबे, अमित प्रसाद, गुड्डू चौधरी आदि ने संबोधित किया. संचालन रत्नेश झा ने किया.
किसानों की समृद्धि से ही समृद्ध होगा भारत : सीग्रीवाल
किसानों की समृद्धि से ही समृद्ध होगा भारत : सीग्रीवाल जलालपुर. जब तक भारत में रहने वाले किसान समृद्ध नहीं होंगे, तब तक समृद्ध भारत की कल्पना करना असंभव है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बुधवार को जलालपुर स्थित हाइ स्कूल के प्रांगण में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर आयोजित जागरूकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement