तरैया में नामांकन के दूसरे दिन 53 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दूसरे दिन नामांकन की रफ्तार रही धीमी चार मुखिया,चार बीडीसी,तीन सरपंच समेत 53 ने नामांकन किया संवाददाता4तरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 53 प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने बताया कि मुखिया पद के लिए चार, बीडीसी के चार,सरपंच के तीन, वार्ड के 31 व पंच के 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सरेया रत्नाकर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी देवेंद्र कुमार प्रसाद, भटगाई से जयनाथ मांझी, डुमरी से नाहिदा परवीन व माधोपुर से मो असलम ने नामांकन किया. वहीं बीडीसी प्रत्याशी चैनपुर से निर्मल देवी व नुसरत फातमा, माधोपुर से जन्नत अली, भागवतपुर से लालती देवी व कांति देवी ने नामांकन किया. सरपंच प्रत्याशी माधोपुर से मो उमर,भागवतपुर से वीरेंद्र नारायण सिंह ने नामांकन किया. वहीं वार्ड के लिए 31 व पंच के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं नामांकन के दूसरे दिन भी डेवढ़ी, नारायणपुर, पोखरेड़ा व भागवतपुर पंचायतों में मुखिया प्रत्याशी का अभी खाता नहीं खुला है. डेवढ़ी,नारायणपुर, तरैया, डुमरी व पचौड़र पंचायतों में सरपंच पद के लिए अब तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है. नारायणपुर,भटगाई,पोखरेड़ा,तरैया व चंचलिया पंचायतों में बीडीसी पद के लिए नामांकन का खाता नहीं खुला है. तरैया में बुधवार को नामांकन की गति काफी धीमी रही.
BREAKING NEWS
तरैया में नामांकन के दूसरे दिन 53 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
तरैया में नामांकन के दूसरे दिन 53 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दूसरे दिन नामांकन की रफ्तार रही धीमी चार मुखिया,चार बीडीसी,तीन सरपंच समेत 53 ने नामांकन किया संवाददाता4तरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन 53 प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement