35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी का महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर किया स्वागत

छपरा (सारण) : पूर्ण शराब बंदी लागू करने की खबर मिलते ही प्रभुनाथ नगर महिला समिति के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गयी और मंगलवार की संध्या प्रभुनाथ नगर शिव शक्ति मंदिर में महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर खुशी का इजहार किया. महिला समिति अध्यक्ष दमयंती देवी ने कहा कि पूर्ण शराब बंदी लागू करने […]

छपरा (सारण) : पूर्ण शराब बंदी लागू करने की खबर मिलते ही प्रभुनाथ नगर महिला समिति के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गयी और मंगलवार की संध्या प्रभुनाथ नगर शिव शक्ति मंदिर में महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर खुशी का इजहार किया. महिला समिति अध्यक्ष दमयंती देवी ने कहा कि पूर्ण शराब बंदी लागू करने की मांग महिला समिति लंबे समय से करती आ रही थी, जिसे राज्य सरकार ने लागू कर महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाने की दिशा में सार्थक व कारगर कदम उठाया है.

उन्होंने कहा कि आज का दिन महिलाओं की जीत का दिन है और महिलाओं की जीत के लिए स्वर्णिम इतिहास लिखा जायेगा. उन्होंनेोहा कि आने वाले समय में महिला समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष पांच अप्रैल को महिला विजय दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ सीता सिंह ने कहा कि समिति की ओर से राज्य सरकार तथा मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आभार व्यक्त किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी लागू होने से गरीबी, अशिक्षा, पिछड़ेपन, कुपोषण दूर करने में सरकार को सफलता मिलेगी. नूतन कुमारी सिंह ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार घरेलू हिंसा, छेड़खानी जैसी घटनाएं रुकेंगी. किसी का घर परिवार नहीं उजड़ेगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर काबू पाने में सफलता मिलेगी. इस अवसर पर मीनू शर्मा, फुलवंती देवी, माधवी देवी, मंजू देवी, सोनावली देवी, प्रभावती देवी, सरोज देवी, शीला देवी, ममता देवी, नूतन सिंह, कांति कुमारी, माधुरी देवी, शांति सिंह, कांति सिंह, अर्चना देवी, विभा देवी, शैलजा देवी, माला सिन्हा, पूनम राय, कमल देवी, बेबी देवी, राज कुमारी, अल्पना सिंह, गीता देवी, शकुंतला देवी आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें