पूर्ण शराबबंदी की हर वर्ग ने की प्रशंसा
Advertisement
बिहार में पूर्णत: ड्राइ डे लोगों ने दिल खोल कर किया स्वागत
पूर्ण शराबबंदी की हर वर्ग ने की प्रशंसा अब सरकारी दुकानों में भी अंगरेजी शराब व बिक्री पर लगा प्रतिबंध छपरा (सदर) : बिहार सरकार द्वारा मंगलवार को कैबिनेट के फैसले के बाद बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की समाज के हर वर्गों के लोग प्रशंसा कर रहे हैं. सरकार ने भी इस फैसले […]
अब सरकारी दुकानों में भी अंगरेजी शराब व बिक्री पर लगा प्रतिबंध
छपरा (सदर) : बिहार सरकार द्वारा मंगलवार को कैबिनेट के फैसले के बाद बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की समाज के हर वर्गों के लोग प्रशंसा कर रहे हैं. सरकार ने भी इस फैसले को लेकर एक अप्रैल, 2016 के बाद अंगरेजी शराब की दुकानों को सरकार की देख-रेख में चलाने व नगर निगम या नगर पर्षद के क्षेत्र में सरकारी देख-रेख में शराब की बिक्री का जो निर्णय लिया था, उसका भी विरोध सबसे ज्यादा महिलाओं के द्वारा शुरू कर दिया गया था.
पूर्णत: शराबबंदी की मांग को लेकर खास कर महिला संगठन व सारण जिला पियक्कड़ संघ ने अपनी मांग भी रखी थी. सरकार के इस फैसले से समाज के हर तबके के लोगों में खुशी है. विभिन्न सामाजिक संगठन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब सेवन से तबाह हो चुके परिवारों की महिलाओं व बच्चों में नयी उम्मीद जगी है.
सरकारी स्तर पर खुली दुकानों में भी नहीं बिकेगी शराब : बिहार को पूर्णत: ड्राइ डे घोषित किये जाने के बाद छपरा नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न 11 स्थानों पर शराब व बियर की दुकानें भी अब नहीं खुलेंगी. सरकार के फैसले के बाद अब दुकानों पर सरकारी शराब या बियर भी नहीं बिकेगी. उत्पाद अधीक्षक रेणु सिन्हा ने कहा कि सरकार के फैसले के बाद सरकारी निर्देश के आलोक में ही शराब या बियर की दुकानों को बंद करने की कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में मंगलवार को अपराह्न चार बजे बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह तथा मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने पूर्णत: शराबबंदी को ले जिला प्रशासन व उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के साथ बीडीओ काॅन्फ्रेंसिंग की. साथ ही पूर्णत: शराब बंदी लागू करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया. वहीं बिहार की यूपी से सटी सीमा पर एवं नदी क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने व छापेमारी के लिए पर्याप्त जवानों की तैनाती व चेकपोस्ट खोलने का कार्य तेजी से करने का भी निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement