21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालीय कार्य के साथ ही विकास योजनाओं का लिया जायजा

न्यायमूर्ति ने किया कोर्ट का निरीक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए दिये कई दिशा-निर्देश छपरा (कोर्ट) : उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा सोमवार को व्यवहार न्यायालय छपरा का निरीक्षण करने पहुंचीं. उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राधेश्याम शुक्ला के इजलास से की, जहां उन्होंने चल रहे न्यायालीय कार्यों का अवलोकन किया तथा […]

न्यायमूर्ति ने किया कोर्ट का निरीक्षण

व्यवस्था में सुधार के लिए दिये कई दिशा-निर्देश
छपरा (कोर्ट) : उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा सोमवार को व्यवहार न्यायालय छपरा का निरीक्षण करने पहुंचीं. उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राधेश्याम शुक्ला के इजलास से की, जहां उन्होंने चल रहे न्यायालीय कार्यों का अवलोकन किया तथा हो रही सुनवाई को भी ध्यान से सुना. उसके बाद वे एसडीजेएम अरविंद के न्यायालय में पहुंचीं और वहां चल रहे वादों के संबंध में अद्यतन जानकारी ली,
साथ ही हो रही गवाही का भी अवलोकन किया. न्यायमूर्ति श्री मिश्रा ने दोनों न्यायिक पदाधिकारियों से न केवल अद्यतन जानकारी प्राप्त की बल्कि उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये. न्यायालीय कार्यों के अवलोकन के उपरांत उन्होंने न्यायालय परिसर में स्थित शौचालय तथा विश्राम की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. वे परिसर स्थित शौचालयों की व्यवस्था से नाखुश दिखीं तथा इसकी बेहतर व्यवस्था के साथ ही महिलाओं के लिए अलग शौचालय बनवाने का भी आदेश दिया.
इसके अलावा बरामदे में बैठने वाले अधिवक्ताओ को धूप व बारिश से बचाने के लिए वहां वैकल्पिक व्यवस्था जैसे तिरपाल या परदा लगाये जाने का निर्देश दिया. इस दौरान वहां उपस्थित अधिवक्ताओं की बातों को गौर से सुना और अविलंब व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान साथ-साथ चल रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी से न्यायालय परिसर में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं व कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करती रहीं.
उन्होंने कोर्ट में आनेवाले पक्षकारों के विश्राम के लिए स्थल का चयन कर शेड बनवाये जाने का आदेश दिया. साथ ही परिसर में चल रही निर्माणाधीन विकास योजनाओं का न केवल निरीक्षण किया बल्कि उसकी अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की. न्यायमूर्ति द्वारा किये जा रहे निरीक्षण को लेकर पूरा न्यायालय प्रशासन तत्पर दिखा.
उनके साथ जिला जज श्री तिवारी के अलावा उच्च न्यायालय से आये निरीक्षी टीम के सदस्य तथा स्थानीय न्याय प्रशासन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. ज्ञात हो कि निरीक्षी न्यायाधीश श्री मति मिश्रा सात अप्रैल तक व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करेंगी तथा इस दौरान वे कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें