छपरा : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर उनके आप्त सचिव कामेश्वर ओझा ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता से मुलाकात कर सारण अंचल की मुख्य नहर व सवितरणी की कार्य प्रगति व पानी छोड़ने की जानकारी प्राप्त की. इओ ने सचिव ओझा को जानकारी दी कि नहर की सफाई व ढलाई का कार्य चल रहा है,
जिसे 2017 तक पूरा किया जाना है. इस बीच जहां तक कार्य पूरा होगा, वहां जून के बाद पानी छोड़ा जायेगा. उक्त जानकारी सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि मंत्री श्री रूडी ने भी दूरभाष पर नहर कार्य की समीक्षा की एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.