पुलिस ने शव को किया बरामद, मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर शव नहर में फेंका
पुलिस ने शव को किया बरामद, मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज घर छोड़ कर फरार हुए ससुरालवाले पानापुर : मोटरसाइकिल व सोने की चेन के लिए ससुरालवालों ने 20 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज […]
घर छोड़ कर फरार हुए ससुरालवाले
पानापुर : मोटरसाइकिल व सोने की चेन के लिए ससुरालवालों ने 20 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. मृतका के पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है वहीं, ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह रसौली गांव के कुछ लोग शौच के लिए नहर की तरफ गये थे, जहां नहर में पड़ा एक शव देखा. इसके बाद सूचना पूरे गांव में फैल गयी एवं हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी.
सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ पहुंचे व शव को कब्जे में कर स्थानीय थाने ले आये. करीब तीन घंटे बाद शव की शिनाख्त रामपुर खरौनी गांव निवासी रामनाथ महतो की 20 वर्षीया विवाहित पुत्री रीमा कुमारी के रूप में की गयी. शव की पहचान होते ही रीमा के माता-पिता, बहन एवं अन्य परिजन थाने पहुंचे तथा शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे. बिलखते हुए परिजनों ने बताया कि दहेजलोभियों ने आखिरकार रीमा को मार ही डाला.
इस संबंध में रीमा के पिता के बयान पर मृतका के पति मनोज महतो, ससुर श्री किशुन महतो, देवर ललन महतो, सास एवं भैंसुर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में रामनाथ महतो ने बताया है कि जनवरी, 2015 में मेरी लड़की की शादी इसी थाने के रसौली गांव के मनोज महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, जिससे ऊब कर वह मैके आ गयी थी. पंचायती के बाद करीब तीन माह पहले वह पुनः ससुराल गयी, जहां आज उसकी हत्या कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement