35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में गूंजा शराबबंदी का नारा

जागरूकता. जुलूस िनकाल लोगों को शराब की बुराइयों से कराया अवगत छपरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संकल्पित व घोषित शराबबंदी के समर्थन में जदयू कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक किया. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में मालखाना चौक से हथुआ मार्केट तक जुलूस निकाला गया और नशे […]

जागरूकता. जुलूस िनकाल लोगों को शराब की बुराइयों से कराया अवगत
छपरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संकल्पित व घोषित शराबबंदी के समर्थन में जदयू कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक किया. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में मालखाना चौक से हथुआ मार्केट तक जुलूस निकाला गया और नशे की बुराइयों से लोगों को अवगत कराया गया. जुलूस में बबलू शर्मा, सुभाष सिंह, हेमंत सिंह, मुन्ना पटेल, अर्जुन राम, राजकुमार कुशवाहा, तरूण कुमार, संतोष शर्मा, विनय कुमार, मो हामिद अनवर आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी तरफ पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में वीरकुंवर सिंह कॉलोनी, नगिना सिंह कॉलोनी आदि में प्रभातफेरी निकाली गयी. विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धुमल सिंह, अरशद परवेज, भोला सिंह, लक्ष्मण राम, शंभु सिंह, माधवेंद्र सिंह, नगिना राम, त्रियुगीनाथ प्रसाद, सुनील कुमार यादव आदि उपस्थित थे. दूसरी तरफ रिविलगंज में पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. मौके पर रंजीत यादव, मुन्नु लाल बैठा, तारकेश्वर सिंह, विनोद कुमार, वीर कुंवर सिंह आदि उपस्थित थे.
सोनपुर संवाददाता के अनुसार लोगों को जागरूक करने के लिए जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अवसर पर रवि मोहन सिंह, पंकज सिंह, ब्रज किशोर सिंह, नंदकिशोर तिवारी, जदयू प्रदेश के राजनैतिक सलाहकार अजय सिंह, जीतू सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
गड़खा संवाददाता के अनुसार शराब बंदी जागरूकता अभियान के तहत गड़खा बाजार के सभी मार्गों में जागरूकता रैली निकाली गयी. नेतृत्व जदयू नेता वैद्यनाथ सिंह विकल ने किया. मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, विजेदर सिंह, गणेश सिंह, मृत्युंजय, हिमांशु, रामसुहाग सिंह, काजू मियां, भिखारी ठाकुर सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें