36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा

परसा : शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा होता है. शिक्षा से मनुष्य दुनिया में प्रत्येक कार्य को सफलता पूर्वक कर सकता है. शिक्षा सफल जीवन के लिए मास्टर चाबी है. ये बातें महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भेल्दी-अमनौर मुख्य पथ एसएच-104 पर स्थित पेटल्स इंटरनल टेक्नो-स्कूल, जलालपुर, अपहर में वार्षिकोत्सव […]

परसा : शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा होता है. शिक्षा से मनुष्य दुनिया में प्रत्येक कार्य को सफलता पूर्वक कर सकता है. शिक्षा सफल जीवन के लिए मास्टर चाबी है. ये बातें महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भेल्दी-अमनौर मुख्य पथ एसएच-104 पर स्थित पेटल्स इंटरनल टेक्नो-स्कूल, जलालपुर, अपहर में वार्षिकोत्सव के उद्घाटन अवसर पर कहीं.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गणित में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, शिक्षक, अभिभावक और विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए विद्यालय में शिक्षा के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल के क्षेत्र में भी शिक्षा देने की अपील की.
ताकि विद्यालय के छात्रों में छुपी प्रतिभा को निखारा जा सके. वार्षिकोत्सव को प्रो लाल बाबू यादव, अमनौर बीइओ जगदीश भगत, डॉ अमर नाथ प्रसाद, ब्रह्मानंद पांडेय, अंबिका राय, तुलसी राय, जगन्नाथ चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, पारसनाथ प्रसाद, विनोद पांडेय, राजेश उपाध्याय, अभिमन्यु सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, सामूहिक देश भक्ति गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा झांकियां प्रस्तुत कीं.
वहीं ओलिंपियाड में सफल छात्र शिवम कुमार और रोहित कुमार को सांसद ने गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में दृष्टि, विश्वजीत, श्वेता, गौरव, ताबिस, अंजली, सोनाली आदि छात्रों ने सराहनीय भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन संजय मिश्रा एवं विवेक कुमार, अध्यक्षता स्वामी अतिदेवानंद ने की. मुख्य अतिथि एवं अन्य गण्यमाण्य अतिथियों को विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिवानंद उपध्याय ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. स्वागत भाषण प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें