23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई जीते या हारे, पंडितजी की जय

नामांकन को लेकर पंडित जी की बढ़ गयी है डिमांड दिघवारा : प्रखंड की 10 पंचायतों में आठवें चरण के तहत होनेवाले चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन का कार्य शुरू होगा. नामांकन में अकिलपुर, बरुआ, मानुपुर, त्रिलोकचक, शीतलपुर, कुरैयां, झौवां, हराजी, रामपुरआमी व बस्तीजलाल पंचायतों के त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इच्छुक प्रत्याशी […]

नामांकन को लेकर पंडित जी की बढ़ गयी है डिमांड

दिघवारा : प्रखंड की 10 पंचायतों में आठवें चरण के तहत होनेवाले चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन का कार्य शुरू होगा. नामांकन में अकिलपुर, बरुआ, मानुपुर, त्रिलोकचक, शीतलपुर, कुरैयां, झौवां, हराजी, रामपुरआमी व बस्तीजलाल पंचायतों के त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इच्छुक प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए नामांकन करेंगे. नामांकन के बाद चुनावी मैदान में टिके प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला क्या होगा, इसका पता नहीं और यह भी तय नहीं है कि किसकी जीत होगी और किसके नसीब में हार, मगर इन सब बातों से इतर पिछले कई दिनों से पंडितजी की बल्ले-बल्ले है और अगले एक सप्ताह तक इन पंडितजी की चांदी कटने की उम्मीद है.

कई दिन पूर्व से बता रहे हैं शुभ मुहूर्त : पिछले कई दिनों से पंडितजी की आमदनी बेहतर हुई है. पंडितजी प्रत्याशी की नब्ज टटोल कर उनके मन मुताबिक मुहूर्त बता कर बेहतर दक्षिणा प्राप्त कर रहे हैं और उन लोगों की इन दिनों डिमांड भी खूब है. प्रखंड के दिघवारा, शीतलपुर, आमी, हराजी, मलखाचक आदि जगहों के कई पंडित कई प्रत्याशियों के घर शुभ दिन व नामांकन का शुभ मुहूर्त तलाशते देखे गये हैं, तो कई पंचायतों में भावी प्रत्याशियों को पंडितजी के घरों की परिक्रमा करते भी देखा गया.

हर प्रत्याशी यह जानने को उत्सुक दिखे कि किस मुहूर्त में नामांकन करने पर विजयश्री नसीब हो सकती है?

मुहूर्त के साथ कपड़े का रंग व मंत्र भी बता रहे : नामांकन की बाबत एक प्रत्याशी ने बताया कि पंडितजी ने 31 मार्च को 11:49 का मुहूर्त बताया है और नामांकन के लिए घर से निकलने का वक्त समेत हरे रंग के कपड़े में पश्चिम दिशा की ओर मुंह कर दिये मंत्रों का जाप कर नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही है.कमोबेश अधिकतर भावी प्रत्याशियों ने नामांकन का अपना शुभ मुहूर्त पंडितजी को उचित दक्षिणा देकर निकलवा लिया है एवं प्रत्याशी उसी शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, ऐसी आशंका है.

अगले एक सप्ताह तक रहेगी चांदी

आगामी छह अप्रैल तक नामांकन एक्सप्रेस दौड़ लगायेगी, जिस कारण एक सप्ताह तक पंडितजी की बल्ले -बल्ले रहेगी क्योंकि अधिकतर प्रत्याशी नामांकन से पूर्व अपने घरों में पूजा -अर्चना करवाने के लिए पंडितों की बुकिंग की है, जिसके लिए उन लोगों से पंडितजी ने अच्छा दक्षिणा तय की है.पूजा के अनुसार ही रेट तय हुआ है.

पद के अनुसार है मुहूर्त देखने की दक्षिणा

ऐसा नहीं है कि पंडितजी सभी प्रत्याशियों को एक रेट पर मुहूर्त बताते हैं. जिला पार्षद से वार्ड पद का मुहूर्त बताने की अलग- अलग रेट है. पद बड़ा तो दक्षिणा भी बड़ी की नीति का पंडितजी अनुपालन कर रहे है. इतना ही नहीं पंडितजी को प्रत्याशी जीतने पर खुश करने का भरोसा दे रहे हैं. मुहुर्त खोजने का रेट सैकड़ों से लेकर हजारों में है. प्रत्याशी की आर्थिक अवस्था, पूर्व का टर्म भी दक्षिणा के रेट पर असर डाल रहा है.

गुरुवार से अंबिका मंदिर में उमड़ेगी भीड़

वर्षों से यह परिपाटी चलती आ रही है कि नामांकन से पूर्व प्रखंड की हर पंचायतों के प्रत्याशी मां अंबिका के दरबार जाकर मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं लिहाजा गुरुवार से नामांकन के अंतिम दिन तक मां अंबिका भवानी के मंदिर में प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ से मंदिर गुलजार रहने की उम्मीद है एवं वहां भी पंडितजी की बल्ले- बल्ले रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें