बनियापुर : एक से पूर्णत: शराबबंदी के उद्देश्य से थाने की गठित टीम ने विभिन्न जगहों पर अवैध शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहे. परंतु, ठिकाने से अवैध शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया. थानाघ्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि पैगंबरपुर के लगनदेव चौधरी एवं विनेाद के यहां से छापेमारी में कच्ची सामग्री सहित शराब निर्माण में प्रयुक्त होनेवाली अन्य सामाग्रियों को बरामद की गयी. वहीं, भुषांव में गणेश राम, सुरेंद्र राम एवं ललन महतो के यहां भी गठित टीम ने छापेमारी की.
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
बनियापुर : एक से पूर्णत: शराबबंदी के उद्देश्य से थाने की गठित टीम ने विभिन्न जगहों पर अवैध शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहे. परंतु, ठिकाने से अवैध शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया. थानाघ्यक्ष […]
दर्जन भर अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त : एकमा. थानाध्यक्ष श्री चरण राम के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष अभियान चला कर अवैध रूप से संचालित एक दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने 50 लीटर अवैध देशी शराब और शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता में हर्ष व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement