35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से भैंस की मौत पर ग्रामीण आक्रोशित

लोगों ने विद्युत विभाग को ठहराया मौत का जिम्मेवार थाने में पहुंच लिखित रूप से की शिकायत बनियापुर : मुख्य बाजार से सटे थाना परिसर के समीप शनिवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार टूटने से अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तार की चपेट में आने से स्थानीय […]

लोगों ने विद्युत विभाग को ठहराया मौत का जिम्मेवार

थाने में पहुंच लिखित रूप से की शिकायत
बनियापुर : मुख्य बाजार से सटे थाना परिसर के समीप शनिवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार टूटने से अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तार की चपेट में आने से स्थानीय बिकाउ साह की भैंस ने दम तोड़ दिया. वहीं, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बगल के ही बबलू प्रसाद की दो भैंसों को आनन-फानन में घटनास्थल से हटाया, जिससे उनकी जान बच गयी. ग्रामीणों द्वारा पीएसएस कोल्लुआ में दूरभाष पर सूचना देने के बाद विद्युत विच्छेद किया गया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई.
गनीमत रही की सुबह का वक्त होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घनी बस्ती होने के कारण हर समय लोगों का आना-जाना लगा रहता है एवं आसपास के बच्चे खेलते रहते हैं. घटना को लेकर स्थानीय राममोहन रस्तोगी, विक्रमा चौधरी, दशरथ पंडित, ललन भगत सहित दर्जनों ग्रामिणों ने विद्युत विभाग को लापरवाह बताते हुए कहा कि प्रवाहित तार में कई जगह जोड़ है, जिसकी शिकायत करते हुए तार को बदलने की मांग की. आक्रोशित ग्रामिणों ने थाना परिसर पहुंच मामले की लिखित शिकायत करते हुए विद्युत विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने एवं कवर तार लगाने की मांग की.
ग्रामीणों का कहना था कि हाल ही में इसी स्थान पर तार टूटने से एक अन्य मवेशी की मौत हो चुकी है. वहीं, कुछ महीने पहले गंडक कॉलोनी के समीप भी पोल में लगे स्टेक के तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो चुकी है. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर मवेशी का पोस्टमार्टम करने को लिखा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें