सोनपुर : सांस्कृतिक भवन में शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कलाकारों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम की शुरुआत हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है से हुई. वहीं पटना से आये कलाकार सूरज थापा ने जैसे ही ‘है प्रीति जहां की रीत’ गीत प्रस्तुत किया,
लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गये. उसके बाद मीनू पटेल ने फिल्म कर्मा के गीत हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में ढोलक पर संजीव, पैड पर मनोज तथा गिटार पर मणिशंकर साथ दे रहे थे. उद्घोषक सतीश कुमार थे. सभी आकाशवाणी के कलाकार थे. इस अवसर पर एसडीओ मदन कुमार, डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल, अवर निबंधक पदाधिकारी सोनपुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.