35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. विदेशी सैलानियों की सुविधा के लिए उठाया कदम

रिजर्वेशन के लिए फाॅर्म पर नागरिकता लिखना जरूरी छपरा (सारण) : रेलवे ने रिजर्वेशन प्रणाली में बदलाव किया है. अब यात्रियों को आरक्षण फॉर्म में अपनी नागरिकता लिखना अनिवार्य होगा. यह व्यवस्था रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है. इस नयी प्रणाली की जद में विदेशी सैलानियों को भी रखा गया है. […]

रिजर्वेशन के लिए फाॅर्म पर नागरिकता लिखना जरूरी

छपरा (सारण) : रेलवे ने रिजर्वेशन प्रणाली में बदलाव किया है. अब यात्रियों को आरक्षण फॉर्म में अपनी नागरिकता लिखना अनिवार्य होगा. यह व्यवस्था रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है. इस नयी प्रणाली की जद में विदेशी सैलानियों को भी रखा गया है. इन यात्रियों को भी आवेदन फॉर्म पर पासपोर्ट नंबर व राष्ट्रीय कोड दर्ज करना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है.
यात्रियों के रूटवाले स्टेशनों पर बढ़ेंगी सुविधाएं : रेलवे के नये नियम से यह पता लगाने में सुविधा होगी कि किस रूट पर विदेशी पयर्टक अधिक आ-जा रहे हैं. इन रूटों को चिह्नित करने के बाद रेलवे रास्ते के सभी स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ायेगा, ताकि विदेशी सैलानियों को यात्रा के दौरान परेशानी न हो.
वहीं इससे यह तय करना भी आसान होगा कि किन ट्रेनों में विदेशी यात्री अधिक सफर करते हैं. उनमें भी सुविधाओं की बढ़ोतरी की जायेगी.
चार्ट से पता चलेगा कोच में किस देश के सैलानी हैं : नये नियम के अनुसार यात्री द्वारा फॉर्म पर दर्ज नागरिकता अब चार्ट में दिखेगी. कोच के बाहर लगने वाले चार्ट से यह पता चल जायेगा कि किस कोच में विदेशी यात्री ज्यादा हैं. उनकी हर सुविधा का ख्याल रखने के लिए अटेंडेंट लगाये जायेंगे. पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों में अधिक विदेशी सफर करते हैं,
उनमें इंगलिश में बेहतर बातचीत करने वाले कर्मचारी तैनात किये जायेंगे. ताकि विदेशी सैलानियों को संवाद में असुविधा न हो. हालांकि रेलवे ने अभी चार्ट के साफ्टवेयर में बदलाव नहीं किया है. रेलवे का दावा है कि जल्द ही इसमें भी परिवर्तन किया जायेगा ताकि चार्ट पर भी नागरिकता को दर्ज किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें