27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए अभियान

नशेड़ियों को खोज कर अस्पताल पहुंचायेंगी आशा व सेविका छपरा (सारण) : कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए आगामी 28 मार्च से 10 अप्रैल तक जिले के सभी गांवों में अभियान चलेगा. कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत चिकित्साकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय जांच घर में शुक्रवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर जिला […]

नशेड़ियों को खोज कर अस्पताल पहुंचायेंगी आशा व सेविका

छपरा (सारण) : कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए आगामी 28 मार्च से 10 अप्रैल तक जिले के सभी गांवों में अभियान चलेगा. कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत चिकित्साकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय जांच घर में शुक्रवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ रत्ना शरण ने कहा कि कुष्ठ उन्मूलन के मामले में यह जिला काफी अग्रणी है. कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान के तरीके और पहचान किये गये मरीजों के उपचार की बिंदु पर विस्तार से चर्चा की.
डॉ हरिशचंद्र प्रसाद ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका तथा आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर मरीजों की खोज की जायेगी. कार्यक्रम को उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जयश्री प्रसाद, डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ उमेश शर्मा, डॉ डीके सिन्हा आदि ने संबोधित किया. इलाज के बाद मरीजों की मौत होने पर मृत्यु कारणों का प्रमापीकरण समुचित ढंग से करें. मृत्यु का कारण स्पष्ट रूप से लिखे. उक्त बातें डॉ हरिशचंद्र प्रसाद ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को कहीं.
नशेड़ियों को ढूढ़ कर अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य आशा व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका करेगी. उक्त बातें सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को कहीं. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से मद्य निषेद्य लागू होने जा रहा है,
जिसे कारगर ढंग से लागू करने का व्यापक प्रबंध किया गया है. सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. एएनएम सभी आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं के कार्यों की रिपोर्टिंग करेंगी. सदर अस्पताल में 10 बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है, जिसमें नशेड़ियों को भरती किया जायेगा. इस अवसर पर डॉ हरिशचंद्र प्रसाद तथा डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने भी नशा मुक्ति के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें