Advertisement
तीन हुए निष्कासित
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन शहर के विभिन्न केंद्रों पर तीन परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर केंद्रों के बाहर पाये जाने की खबर को लेकर डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि वे उत्तर सही है या गलत, इसकी जांच करा कर कार्रवाई […]
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन शहर के विभिन्न केंद्रों पर तीन परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर केंद्रों के बाहर पाये जाने की खबर को लेकर डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि वे उत्तर सही है या गलत, इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी. प्रथम दृष्टया यह मामला शरारतपूर्ण व जान-बूझ कर परीक्षार्थी को गुमराह करने के लिए ऐसा किया गया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों की पहचान उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. मैट्रिक की परीक्षा में भी ऐसी अफवाह फैलानेवालों पर प्रशासन कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
मालूम हो कि इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को महज एक पाली में होगी, जिसमें कला विषय के गृह विज्ञान व वाणिज्य के विद्यार्थियों का अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी तरफ विज्ञान विषय की परीक्षा की अंतिम दिन रामजयपाल कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने चाकूबाजी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस व प्रशासन ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को सुलझाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement