करोड़ों का स्वर्ण व्यवसाय रहा ठप, लोग रहे परेशान
Advertisement
प्रदर्शन. कारीगर हुए बेकार, जरूरतमंद दिखे हलकान
करोड़ों का स्वर्ण व्यवसाय रहा ठप, लोग रहे परेशान आभूषण व्यवसायियों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा. व्यवसायियों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन अपनी दुकानों को बंद रखा. इससे जरूरतमंद ग्राहकों काे जहां परेशानी हुई, वहीं लग्न के मौसम में दुकानें बंद रहने से कई लोगों को लाचार देखा […]
आभूषण व्यवसायियों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा. व्यवसायियों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन अपनी दुकानों को बंद रखा. इससे जरूरतमंद ग्राहकों काे जहां परेशानी हुई, वहीं लग्न के मौसम में दुकानें बंद रहने से कई लोगों को लाचार देखा गया. दो दिनों में ही जिले में करोड़ों रुपये का व्यवसाय बाधित हुआ. उधर, दुकानदारों ने शुक्रवार को भी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है.
छपरा (सदर) : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा आभूषण व्यवसायियों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने तथा उसका अनुपालन नहीं करनेवाले व्यवसायियों व कारीगरों के विरुद्ध विभिन्न प्रकार की सजा का प्रावधान करने के विरोध में आहूत बंद व धरना-प्रदर्शन का दूसरे दिन व्यापक असर पड़ा. एक ओर भारी लग्न के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 850 आभूषण की दुकानें बंद रहने तथा इस पेशे से जुड़े कारीगरों के काम ठप होने से उनके समक्ष जहां भुखमरी की समस्या है, वहीं आभूषण की खरीदारी करने के लिए अपनी पसंदीदा दुकानों व आभूषण की तलाश करनेवाले अभिभावकों को वर-वधू को बेहतर तोहफा देने में मुश्किल आ रही है.
डेढ़ से दो हजार कारीगर व कर्मी हुए बेकार : छपरा शहर की आभूषण की मुख्य व्यवसायिक मंडी साहेबगंज, सोनारपट्टी, गुदरी बाजार के अलावा सोनपुर, मढ़ौरा अनुमंडलों समेत रिविलगंज, मशरक, एकमा, नगरा, गड़खा, अमनौर, तरैया, इसुआपुर, बनियापुर आदि बाजारों में स्थित आभूषण की दुकानें बंद रहने के कारण आभूषण व्यवसायी व उनके यहां काम करनेवाले मजदूर तथा आभूषण बनाने या गलाने के पेशे में रह कर अपने बाल-बच्चों की परवरिश करनेवाले मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लगातार दूसरे दिन दुकानों के बंद रहने के कारण कम-से-कम चार करोड़ के आभूषण की खरीद-बिक्री का व्यवसाय बाधित हुआ. वहीं, शुक्रवार को भी जिला स्वर्णकार संघ एवं सर्राफा संघ के व्यवसायी अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखेंगे.
आभूषण व्यवसायियों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी : वित्त मंत्रालय द्वारा आभूषण एक्साइज ड्यूटी का प्रावधान करने व उल्लंघन करने पर विभिन्न स्थितियों में सजा का प्रावधान करने के विरोध में दूसरे दिन भी व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर धरना-प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में शामिल आभूषण व्यवसायियों एवं कारीगरों ने छपरा सर्राफा संघ व स्वर्णकार संघ के बैनर तले सरकार से व्यवसायियों पर एक्साइज ड्यूटी व उनके प्रावधानों को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि उनका आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें नहीं मानती.
धरना-प्रदर्शन में शामिल छपरा सर्राफा संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव निर्भय कुमार गुप्ता, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अनंत प्रसाद, सचिव संजीत कुमार के अलावा चंदन कुमार सोनी, संजीत कुमार, संजीव कुमार, अशोक प्रसाद, गोपाल प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, शंकर प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद, चंचल कुमार, रजनीश कुमार जायसवाल, सुबोध, राजेश नाथ प्रसाद, वरुण कुमार, प्रकाश प्रसाद, आकाश कुमार, उमा प्रसाद, बच्चा प्रसाद समेत अन्य आभूषण व्यवसायियों व कारीगरों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement