प्राथमिकी में चार नामजद व एक अज्ञात शामिल
Advertisement
मुखिया पर फायरिंग मामले में प्राथमिकी
प्राथमिकी में चार नामजद व एक अज्ञात शामिल नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के छपरा-मशरक मुख्य पथ पर स्थित रामचौरा अफौर गांव के समीप मढ़ौरा थाने के नेथुआ गांव की सलीमापुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह की स्कॉर्पियो पर बुधवार की रात अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग मामले में नगरा थाने […]
नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के छपरा-मशरक मुख्य पथ पर स्थित रामचौरा अफौर गांव के समीप मढ़ौरा थाने के नेथुआ गांव की सलीमापुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह की स्कॉर्पियो पर बुधवार की रात अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग मामले में नगरा थाने में पांच नामजद तथा एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुखिया द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि छपरा से अपने घर नेथुआ जा रहे थे,
तभी रामचौरा अफौर नहर के समीप बुधवार की रात सात बजे के करीब पहले से दो मोटरसाइकिलों से छह की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी घात लगा कर खड़े थे. जैसे ही मेरी स्कॉर्पियो उक्त स्थान पर पहुंची कि ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. गोली लगने से शीशा व गाड़ी की बॉडी में गोली धंस गयी. इसके बाद चालक गाड़ी को भगा कर सीधे नगरा थाने ले आया, तब जान बची. गाड़ी में बैठे मुखिया, चालक सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गये.
हालांकि गाड़ी के शीशे के टुकड़ों से मुखिया व चालक राकेश कुमार जख्मी हो गये. दोनों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराया गया. मुखिया ने अपराधियों द्वारा फायरिंग मामले को राजनीति द्वेष बताया. नगरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि मुखिया द्वारा दिये आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. सघन जांच चल रही है. दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement