छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर सक्रिय की (चाबी) मास्टर गिरोह के कुख्यात सरगना पिंटू चौहान उर्फ ठुठा को राजकीय रेल पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके गिरोह में शामिल करीब एक दर्जन अपराधियों के नाम-पता का भी रेल पुलिस ने खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है. छपरा जंकशन रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पहले से दर्जनों केस लंबित हैं,
जिनमें वह दर्जनों बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एकमा थाना क्षेत्र के जिला पर्षद डाकबंगला के पास रहनेवाले स्व. हीरा चौहान का पुत्र है. इसके साथी अपराधियों में से तेजनारायण साह, धर्मनाथ साह, संजीत राय, राजू साह, धर्मदेव साह, वरुण कुमार, ब्रजेश उर्फ धप्पू को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है तथा फरार चल रहे दुरौंधा के पशुपति यादव, दाउदपुर चट्टी के दीपक प्रसाद, छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरेंद्र राय को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य कार्य ट्रेनों में यात्रियों का बैग, अटैची, ब्रीफकेश, बॉक्स आदि का ताला तोड़कर आभूषण, नकद तथा कीमती सामानों को गायब करना है.
रेलयात्रियों का सामान करते थे गायब : यात्री का सामान निकालने तथा बैग, अटैची, बॉक्स खोलने के लिए योजनाबद्ध तरीके से इस गिरोह के सदस्य काम करते हैं. एक दर्जन से अधिक की संख्या में इस गिरोह के सदस्य एक साथ सवार होते हैं और जिस यात्री के सामान को गायब करना रहता है,
वहीं भीड़ लगा देते हैं और भीड़ का बहाना बना कर सीट के ऊपर सामान रखनेवाली जगह पर जाकर बैठ जाते हैं. एक सदस्य समाचार पत्र पढ़ने के बहाने पूरा पेपर खोल कर फैला देता है. उसी की आड़ में अन्य सदस्य ताला खोल कर सामान गायब करते हैं. सामान निकालने के तुरंत बाद चेन पुलिंग कर या स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर उतर कर फरार हो जाते हैं.