अवैध शराब बनाने तथा बेचनेवालों के खिलाफ सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में नगर एवं भगवान बाजार थाने की पुलिस ने मंगलवार को दियारा क्षेत्र में महा अभियान चलाया.
रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलिया रहीमपुर बीन टोलिया दियारा क्षेत्र में चलायी जा रहीं अवैध शराब की करीब एक सौ भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. चार धंधेबाज मौके पर गिरफ्तार किये गये. पुलिस ने 500 लीटर से अधिक अवैध देशी शराब जब्त की. करीब पांच हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट किया.