Advertisement
अवैध शराब की कई भट्ठियां ध्वस्त
पुलिस ने की कार्रवाई शराब की भट्ठियों को पुलिस ने किया आग के हवाले छपरा (सारण) : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चला कर अवैध शराब की करीब एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर रविवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चंवर में […]
पुलिस ने की कार्रवाई
शराब की भट्ठियों को पुलिस ने किया आग के हवाले
छपरा (सारण) : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चला कर अवैध शराब की करीब एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर रविवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चंवर में चल रही तीन शराब की भट्ठियों को पुलिस ने नष्ट कर दिया. शराब की भट्ठियों को पुलिस ने आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा रिविलगंज, डेरनी, अवतार नगर, कोपा थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने सघन अभियान शुरू किया है. एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष ढंग से भयमुक्त माहौल में कराने के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं. अप्रैल से शराब बंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से भी कई प्रभावी कदम उठाये गये हैं. पुलिस के इस अभियान से अवैध शराब के धंधेबाजों में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement