तरैया : केदार सिंह के श्राद्ध कार्य में गुरुवार की देर रात पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उनके गांव तरैया पहुंचे. श्री मोदी ने हत्याकांड के बारे में परिजनों व पुलिस से जानकारी ली. तरैया थानाध्यक्ष से भी पूछताछ की. एसपी से मोबाइल पर अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने की जानकारी ली. श्री मोदी ने कहा की बिहार सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. हत्या के एक पखवारे बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में आक्रोश है.
इस हत्याकांड के मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही. पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ छपरा विधायक सीएन गुप्ता, अमनोर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, तारकेश्वर सिंह, शत्रुघ्न सिंह उर्फ नेता जी, रणविजय सिंह, शेखर सिंह, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे.