छपरा (सारण) : कालाजार मरीजों तथा उसके अभिभावक को 150 रुपये प्रतिदिन की दर से मुआवजा का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उसके लिए सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की राशि आवंटित कर दी गयी है. उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने बताया कि उपचार के लिए अस्पताल में भरती कालाजार मरीजों को प्रतिदन 50 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही मरीजों के सेवक (अभिभावकों) को भी 50 रुपये प्रतिदिन की दर से मुआवजा राशि देने का प्रावधान किय गया है. राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया जायेगा. वर्ष 2014-15 में उपचार के लिए भरती मरीजों को राशि का भुगतान का निर्देश प्राप्त है. इसके लिए प्रथम किस्त के रूप में 0 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. इसके लिए सभी मरीजों को उपचार की परची के साथ मुआवजा राशि भुगतान के लिए दावा करने का निर्देश दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य कालाजार का उन्मूलन करना है और गरीब मजदूर नियमित रूप से उपचार नहीं कराते हैं.