छपरा (कोर्ट) : गुजरात के उद्योगपित पुत्र सोहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में बनाये गये आरोपित एवं भिन्न-भिन्न जिलों से गिरफ्तार कर मंडल कारा भेजे गये आरोपितों की न्यायालय में पेशी हुई. सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दीनानाथ पांडेय के न्यायालय में आरोपित राम प्रकाश, सबल किशोर सिंह, नागमणी सिंह, गणेश मुंडा, संदीप महतो, पंकज कुमार मोती और गौतम कुमारकक्कु को प्रस्तुत किया गया. पेशी के उपरांत न्यायाधीश ने सभी की न्यायिक हिरासत की अवधि एक मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है.
ज्ञात हो कि हिंगोरा अपहरण मामले में गवाही को लेकर तिथि निर्धारित की गयी थी, परंतु अभियोजन द्वारा किसी गवाह को प्रस्तुत नहीं किये जाने की वजह से साक्ष्य नहीं हो सका.