Advertisement
सीसीटीवी रखेगी नकल पर नजर
इंटर एग्जाम. 56 केंद्रों पर होगी परीक्षा, निरीक्षण करेंगे न्यायिक पदाधिकारी कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर स्तर पर सुरक्षा व निगरानी की व्यवस्था 24 फरवरी को होनेवाली है इंटर की परीक्षा छपरा (सदर) : 24 फरवरी से दो पालियों में होनेवालीइंटरमीडिएट की परीक्षा में पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में न्यायिक पदाधिकारी भी […]
इंटर एग्जाम. 56 केंद्रों पर होगी परीक्षा, निरीक्षण करेंगे न्यायिक पदाधिकारी
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हर स्तर पर सुरक्षा व निगरानी की व्यवस्था
24 फरवरी को होनेवाली है इंटर की परीक्षा
छपरा (सदर) : 24 फरवरी से दो पालियों में होनेवालीइंटरमीडिएट की परीक्षा में पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में न्यायिक पदाधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करेंगे, जिन्हें केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आवश्यक सहयोग करेंगे व न्यायिक पदाधिकारियों के पहुंचने पर परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार तत्काल खोल दिये जायेंगे. इस संबंध में डीएम दीपक आनंद व पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षका व अस्थायी दंडाधिकारियों के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है, ताकि परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातारण में निष्पादित किया जा सके.
संबंधित थानों के वितंतु केंद्र परीक्षा अवधी में खुले रहेंगे : अपने संयुक्त आदेश में दोनों पदाधिकारियों ने परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के अलावा छपरा नगर, भगवान बाजार एवं मुफस्सिल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व बल को उपलब्ध कराने के साथ-साथ परीक्षा अवधी में परीक्षा केंद्रों से संबद्ध थानों के वितंतु केंद्र खुले रखने व खैरियत की सूचना नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को देने का निर्देश दिया है. वहीं, जिला अग्नीशमन पदाधिकारी को परीक्षा के दिन प्रात: सात बजे से ही फायर टेंडर की प्रतिनियुक्ति नियंत्रण कक्ष के पास करने का निर्देश दिया है.
प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए मिलेगा 15 मिनट का समय : जिले के सभी 56 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हो रहे 64855 परीक्षार्थियों की परीक्षा विषयवार प्रथम पाली में 9.45 से एक बजे तथा द्वितीय पाली 1.45 से पांच बजे तक होगी. ऐसी स्थिति में 15 मिनट का समय छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने या समझने के लिए मिलेगा.
छपरा शहर के प्रश्नपत्र मिलेंगे कोषागार से, तो सोनपुर-मढ़ौरा में बैंक से
डीएम दीपक आनंद ने जारी निर्देश में छपरा शहर के सभी 48 केंद्रों के प्रश्नपत्र जिला कोषागार से लेने की व्यवस्था की है, जबकि मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल के लिए वहां के अनुमंडल पदाधिकारी को बैंक शाखा चयन कर प्रश्नपत्र रखवाने की व्यवस्था की गयी है. केंद्राधीक्षक या उनके द्वारा प्राधिकृत दूत एवं गश्ती दल के दंडाधिकारी संयुक्त रूप से एक साथ प्रश्नपत्र प्राप्त कर संबंधित केंद्र पर पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. इन्हें प्रश्नपत्र कोषागार पदाधिकारी या बैंक द्वारा प्रात: 7.30 बजे उपलब्ध कराया जायेगा.
प्रवेशपत्र के साथ होगी वीडियोग्राफी
इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा देने की व्यवस्था की व्यवस्था की गयी है. साथ ही डीएम के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को छाती पर प्रवेशपत्र रख कर वीडियोग्राफी करायी जायेगी तथा परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों का परीक्षा कक्ष एवं रॉल नंबर के अनुसार सिटिंग प्लान की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement