Advertisement
तीन वर्षों से फरार कुख्यात मुन्ना नट गिरफ्तार
छपरा (सारण) : कई आपराधिक मामलों में तीन वर्षों से फरार कुख्यात मुन्ना नट को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. भगवान बाजार थाने के पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने शहर के ब्रहमपुर पुल के पास छापेमारी कर गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ दो वर्षों पहले न्यायालय से कुर्की वारंट जारी किया गया […]
छपरा (सारण) : कई आपराधिक मामलों में तीन वर्षों से फरार कुख्यात मुन्ना नट को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. भगवान बाजार थाने के पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने शहर के ब्रहमपुर पुल के पास छापेमारी कर गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ दो वर्षों पहले न्यायालय से कुर्की वारंट जारी किया गया था, जिसके पहले से वह फरार था. उसके खिलाफ छपरा जंकशन, सोनपुर, सीवान रेल थाना में कई लूट व डकैती के मामले लंबित हैं.
इसके अलावा आरपीएफ भी उसे लंबे समय से तलाश रही थी. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुअनि संतोष कुमार ने काफी प्रयास के बाद मुन्ना नट को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार कुख्यात मुन्ना नट को पुलिस ने जेल भेज दिया है, जिसे रेल पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रिमांड पर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement