Advertisement
तरैया में समाजसेवी केदार सिंह की हत्या
एसएच 73 पर अपराधियों ने मारी गोली तरैया (सारण) : तरैया के समाजसेवी केदार सिंह की गुरुवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम सूचना मिली की छपिया गांव में एसएच -73 पर एक व्यक्ति खून से लथपथ हो कर पड़ा हुआ है, जिसे पुलिस के द्वारा […]
एसएच 73 पर अपराधियों ने मारी गोली
तरैया (सारण) : तरैया के समाजसेवी केदार सिंह की गुरुवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम सूचना मिली की छपिया गांव में एसएच -73 पर एक व्यक्ति खून से लथपथ हो कर पड़ा हुआ है, जिसे पुलिस के द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़
परिजनों ने बताया कि केदार सिंह बाइक से बहन के यहां मशरख के बंगरा गये थे. वहां से लौटे नहीं थे कि शाम में सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर मिली. जांच की गयी, तो शरीर में आधा दर्जन गोलियों के चिन्ह पाये गये तथा चेहरे पर भी चाकू से वार किया गया था. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, केदार सिंह की हत्या कहीं और कर के छपिया सड़क किनारे अपराधियों ने फेका था. क्योकि घटनास्थल पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कही दूसर जगह की गयी है
जहां गिरे थे उसके बगल में बाइक व हेमलेट पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार घटनास्थल पर रात्रि में ही पहुंच कर जांच व करवाई में जुट गये.
वहीं, एसडीपीओ मढ़ौरा, तरैया थाने के पुलिस के साथ अन्य कई थानों की पुलिस भी तरैया में कैंप कर रही है. इस संबंध में मृतक की पत्नी इंदु देवी ने तरैया थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. केदार सिंह की हत्या के बाद तरैया बाजार समेत गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
केदार सिंह की हत्या के बाद परिजनों पर दुखों का पहर टूट पड़ा है. केदार सिंह को तीन पुत्री व दो पुत्र है. दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है. एक पुत्री अविवाहित व दो छोटे पुत्र है. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement