सरयू नदी पर चेनपुलिंग के कारण वैक्यूम जोड़ना था काफी मुश्किल
Advertisement
सरयू के रेल पुल पर ‘फंसी’ ट्रेन
सरयू नदी पर चेनपुलिंग के कारण वैक्यूम जोड़ना था काफी मुश्किल आरपीएफ व कैरेज विभाग के कर्मियों के पहुचंने पर जोड़ा गया वैक्यूम छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर बकुल्हा तथा मांझी स्टेशनों के बीच सरयू नदी पर स्थित रेलवे पुल पर चैनपुलिंग के कारण डाउन हरिहर एक्सप्रेस बुधवार की रात दो […]
आरपीएफ व कैरेज विभाग के कर्मियों के पहुचंने पर जोड़ा गया वैक्यूम
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर बकुल्हा तथा मांझी स्टेशनों के बीच सरयू नदी पर स्थित रेलवे पुल पर चैनपुलिंग के कारण डाउन हरिहर एक्सप्रेस बुधवार की रात दो घंटे तक फंसी रही. इस वजह से इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. चैनपुलिंग में पुल पर खड़ी ट्रेन का परिचालन बहाल करने के लिए छपरा जंक्शन से आरपीएफ तथा कैरेज विभाग के कर्मियों को पहुचंना पड़ा. इतना ही नहीं, ट्रेन के गार्ड व चालक को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी,
तब जाकर दो घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन बहाल हो सका. इस वजह से लंबी दूरी की करीब आधा दर्जन महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा तथा कई ट्रेनें दो घंटे विलंब से चलीं. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. रात में करीब आठ बजे से लेकर दस बजे तक मांझी रेल पुल पर डाउन हरिहर एक्सप्रेस खड़ी रही. रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन का अवांछित तत्वों द्वारा चैनपुलिंग कर दिया गया. इस वजह से ट्रेन पुल पर ही खड़ी हो गयी,
जिससे वैक्यूम बंद करने के लिए कोच से उतरने की कोई जगह ही नहीं बची. पुल पर ट्रेन खड़ी होने के बाद ट्रेन से उतरने और एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए कोई विकल्प नहीं था. इस वजह से वैक्यूम बंद करने में एक घंटे का समय लग गया. चालक किसी तरह पुल की रेलिंग पर लटक कर उस बोगी तक पहुंचे, जहां से चैनपुलिंग की गयी थी.
इसके बाद वैक्यूम बंद हुआ और ट्रेनों का परिचालन बहाल हुआ. इस दौरान छपरा जंकशन पर सुपर फास्ट अप गंगा कावेरी, सुपर फास्ट स्वतंत्रता सेनानी तथा डाउन साइड की सुपर फास्ट स्वतंत्रता सेनानी, सारनाथ एक्सप्रेस, मड़ुआडीह छपरा पैसेंजर समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर दो घंटे तक रुकी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement