36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडल की 301 पंचायतों में ब्रॉड बैंड सेवा मार्च तक

सारण के 11, सीवान के चार तथा गोपालगंज के तीन प्रखंडों की पंचायतें शामिल ब्रॉड बैंड, लीज लाइन, फोन की सुविधा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी महानगरों की हाइटेक सुविधा का आनंद छपरा (सदर) : आगामी मार्च तक प्रमंडल के 18 प्रखंडों की 301 पंचायतों को ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए […]

सारण के 11, सीवान के चार तथा गोपालगंज के तीन प्रखंडों की पंचायतें शामिल

ब्रॉड बैंड, लीज लाइन, फोन की सुविधा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी महानगरों की हाइटेक सुविधा का आनंद
छपरा (सदर) : आगामी मार्च तक प्रमंडल के 18 प्रखंडों की 301 पंचायतों को ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा कार्य किया जा रहा है. अबतक 228 पंचायतें ही जुड़ पायी है. ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी महानगरों के सामान संचार की बेहतर सेवाएं मिल पायेंगी. इसमें लिज लाइन, दूरभाष, ब्रॉड बैंड आदि की सुविधा आम जन उठायेंगे. बीएसएनएल के महाप्रबंधक के अनुसार सभी 18 ब्लॉक में शेष कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
23 ब्रॉड बैंड तथा 15 टेलीफोन खराब :सारण प्रमंडल में कुल 2500 ब्रॉडबैंड कनेक्शन है. जिनमें 23 कनेक्शन खराब हो ने तथा 11 हजार दूरभाष में से 15 हजार दूरभाष खराब होने की बात दूर संचार महाप्रबंधक बताते है. उनका कहना है कि सभी खराब दूरभाष व ब्रॉड बैंड को यथा शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया गया है. पूर्व के वनिष्पत दूरभाष एवं ब्रॉडबैंड की संख्या में भी कमी आयी. सारण प्रमंडल में 60 एक्सचेंज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें