दागियों के खिलाफ जिला बदर व सीसीए के तहत होगी कार्रवाई
Advertisement
पंचायत चुनाव के दौरान शांति भंग करनेवालों को करें चिह्रित
दागियों के खिलाफ जिला बदर व सीसीए के तहत होगी कार्रवाई छपरा (सारण) : एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी थानाध्यक्ष अभी से जुट जायें. इसके लिए सभी थाना क्षेत्र से शांति व्यवस्था भंग […]
छपरा (सारण) : एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी थानाध्यक्ष अभी से जुट जायें. इसके लिए सभी थाना क्षेत्र से शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अवांछित तत्वों की सूची तैयार करने का निर्देश भी उन्होंने दिया.
बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने फरार वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया और कहा कि सभी थाना क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान करें और मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों, मतदाताओं को डराने-धमकाने वालो,
शांति व्यवस्था भंग करने वालों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ दप्रस की धारा 107 के तहत कार्रवाई के लिए तैयारी सुनिश्चित करें. हिस्ट्री सिटरों तथा दागियों की भी उन्होंने सूची तैयार कर, जिला बदर करने और सीसीए के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा. पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों का निष्पादन करने में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने पेट्रोलिंग करने, वाहन जांच करने,
बैंकों की सुरक्षा जांच करने समेत कई महत्वपूर्ण विंदुओं पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करने की कड़ी खिचाई भी की. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, मढौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सोनपुर एसडीपीओ मो अली, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement