चालक गिरफ्तार
Advertisement
कार की ठोकर से हलवाई की मौत
चालक गिरफ्तार खाना बना कर घर लौटने के क्रम में उत्तिमपुर नहर के समीप हुआ हादसा परसा : परसा एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के उत्तिमपुर नहर के समीप एक अनियंत्रित अॉल्टो की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक हलवाई की मौत हो गयी. मृत हलवाई की पहचान थाना क्षेत्र के बक्संडा गांव के […]
खाना बना कर घर लौटने के क्रम में उत्तिमपुर नहर के समीप हुआ हादसा
परसा : परसा एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के उत्तिमपुर नहर के समीप एक अनियंत्रित अॉल्टो की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक हलवाई की मौत हो गयी. मृत हलवाई की पहचान थाना क्षेत्र के बक्संडा गांव के लाल बहादुर सिंह के रूप में की गयी है. घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष राज रूप राय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त अॉल्टो और हलवाई की साइकिल को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार चालक अमनौर बाजार निवासी सुनील सिंह बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हलवाई पुरे छपरा गांव से श्राद्ध कर्म का खाना बना कर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी क्रम में पटना से आ रही अॉल्टो की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया. उसको घायल अवस्था में उपचार के लिए परसा लाया गया, जहां हलवाई की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उधर, घटना की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी
ऊर्मिला देवी, पुत्र आर्यन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की खबर से गांव में मातम छा गया. मृतक की पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
पटना से नयी अॉल्टो लेकर लौट रहा था घर : पटना एजेंसी से नयी अल्टो लेकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में अॉल्टो चालक ने हलवाई की साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी. इससे हलवाई गंभीर रूप से घायल हो गया और साइकिल अॉल्टो में फंस गयी. उसको घसीटती हुई कुछ दूरी पर जाकर सड़क किनारे खेत में अाॅल्टो पलट गयी. हालांकि अाॅल्टो में बैठे चालक को छोड़ अन्य लोग भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement