27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने लगायी सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार

तीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र 10 फरवरी से सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू होगी कृमि मुक्तिकरण अभियान छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं परिवार नियोजन के खराब प्रदर्शन को ले सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कड़ी […]

तीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र

10 फरवरी से सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू होगी कृमि मुक्तिकरण अभियान
छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं परिवार नियोजन के खराब प्रदर्शन को ले सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी. वहीं, सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पानापुर भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
डीएम ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के बावजूद ऑपरेशन की संख्या नगण्य होना निश्चित तौर पर असंतोषजनक है. वहीं, नियमित टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के दौरान कई निर्देश देने के अलावा 10 फरवरी से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू होनेवाले कृमि मुक्तीकरण अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की.
वहीं, पिछले एक वर्ष में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मानदंडों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले परसा, रिविलगंज एवं सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में कप व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डीपीआरओ बीके शुक्ला के अनुसार, सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की एक साल की उपलब्धि बेहतर है. परंतु, विगत एक माह की उपलब्धि अत्यंत ही असंतोषजनक है. फलत: उन्हें पुरस्कार एवं फटकार दोनों का एहसास बैठक में हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें