छपरा (सदर) : जिले में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका या अन्य विभागों की बहाली के नाम पर काफी संख्या में विभिन्न वेंडरों के द्वारा फाॅर्म की बिक्री की जा रही है.
वेंडरों के द्वारा इस आवेदन फाॅर्म को बेच कर आमलोगों को गुमराह किया जा रहा है. यही नहीं, बिचौलियों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा आइसीडीएस के तहत वैकेंसी बता कर आम जनों को गुमराह भी किया जा सकता है. असामाजिक तत्वों एवं बिचौलियों की इन कारगुजारियों से आइसीडीएस के डीपीओ पीके सिंह ने आम लोगों को बचने की सलाह दी है.
साथ ही सभी सीडीपीओ को इस संबंध में आम जनों की जानकारी के लिए पत्र भेज कर अपने-अपने कार्यालय के सामने इस तरह के किसी भी बहाली के नाम पर गुमराह करनेवालों से बचने के लिए आगाह करने की जरूरत जतायी है. मालूम हो कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मुख्यालयों पर उपरोक्त पदों के लिए बहाली निकाली जा रही है. डीपीओ ने कहा कि विभाग के द्वारा वर्तमान में कोई भी रिक्ति से संबंधित विज्ञापन नहीं निकाला गया है.