दिघवारा : भीषण ठंड के साथ गहरी कंपकपी से बचाव के लिए गुरुवार को अंचल अधीन क्षेत्रों में कई जगहों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी. इससे आम लोगों ने राहत की सांस ली. लोग जगह-जगह पर सामूहिक रूप से अलाव का लाभ उठाते नजर आये. नगर पंचायत के स्टेशन रोड, अांबेडकर चौक, पश्चिमी रेलवे ढाला, बस स्टैंड, राइपट्टी मोड़ के अलावा आमी व शीतलपुर समेत कई जगहों पर प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था कर आम लोगों को राहत पहुंचाया.
कई जगहों पर लोग झुंड बना कर अलाव तापते नजर आये. कहीं-कहीं पर्याप्त मात्रा में अलाव का इंतजाम नहीं होने पर लोगों के अंदर थोड़ी नाराजगी भी दिखी. मौसम की ठंड को प्रशासन के अलाव ने बहुत हद तक कम करने का प्रयास किया. इस बाबत पूछे जाने पर दिघवारा अंचलाधिकारी अजय शंकर ने बताया कि अंचल अधीन क्षेत्रों में अलाव के इंतजाम के लिए चार हजार रुपये मिले हैं
एवं इसी राशि से 31 दिसंबर, एक जनवरी व 19-20 व 21 जनवरी को अंचल अधीन क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करायी गयी है. मौसम के अनुसार, अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. हालांकि श्री शंकर ने स्वीकारा कि अलाव की आवंटित राशि मौजूदा ठंड व क्षेत्र के अनुसार पर्याप्त नहीं है. फिर भी आम लोगों के बीच पर्याप्त अलाव की व्यवस्था होने में कोई कमी नहीं की जायेगी.