21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

छपरा : सातवें वेतन आयोग के विरोध में अखिल भारतीय रेल संघ के आह्वान पर एनइ रेलवे मजदूर यूनियन की छपरा शाखा ने मंगलवार से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की. मंगल को जहां गेट मीटिंग की गयी, वहीं बुधवार व गुरुवार को भी इसे नियमित रखा जायेगा. 11 व 12 फरवरी को स्ट्राइक बैलेट लिया […]

छपरा : सातवें वेतन आयोग के विरोध में अखिल भारतीय रेल संघ के आह्वान पर एनइ रेलवे मजदूर यूनियन की छपरा शाखा ने मंगलवार से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की. मंगल को जहां गेट मीटिंग की गयी, वहीं बुधवार व गुरुवार को भी इसे नियमित रखा जायेगा.
11 व 12 फरवरी को स्ट्राइक बैलेट लिया जायेगा एवं 19 फरवरी को सभी जोनों के जीएम को अल्टीमेटम देने के बाद सात मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की गयी. गेट मीटिंग के दौरान कर्मचारी नेता एके सिंह ने सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों से अवगत कराते हुए बताया कि मात्र 14.3 फीसदी की वृद्धि कर 52 प्रकार के भत्तों से कर्मियों को वंचित करने की सिफारिश की गयी है. वहीं, कर्मियों को मिलनेवाले 10, 20 व 30 वर्षों के समयबद्ध लाभ को भी समाप्त करने की योजना है.
साथ ही फेस्टिवल एडवांस, साइकिल, मोटरसाइकिल आदि ऋण व एडवांस को बंद कर दिया गया है. गृह भत्ते में भी कटौती की बात की जा रही है. उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कर्मचारी विरोधी करार दिया. सभा को दीपक कुमार, सीएस सिंह, योगेद्र राय, बीके सिंह, अमरनाथ सिंह, अमित कुमार, शशिभूषण प्रसाद, विजय कुमार यादव, अमित कुमार, अवधेश कुमार, राजीव रंजन, कुणाल, अरुण कुमार सिंह, शंभू पांडेय, डीकेलाल, विजय सिन्हा, एसपी रजक, शांतनु कुमार, शंकर मंडल, तेज प्रताप सिंह, लक्ष्मी देवी, ममता कुमारी, पुनम कुमारी, आरएम गुप्ता, केडी सिंह, मो. सुहैल, राजीव रंजन आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें