21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से वार्ड सदस्य की मौत

ठंड से वार्ड सदस्य की मौत डोरीगंज (छपरा). सदर प्रखंड के बदलू टोला पंचायत वार्ड संख्या सात की 60 वर्षीय वार्ड सदस्या शाहिद बीबी की मौत शुक्रवार की रात ठंड लगने से हो गयी. पंचायत के मुखिया देवराज प्रसाद की अध्यक्षता में मृतात्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें […]

ठंड से वार्ड सदस्य की मौत डोरीगंज (छपरा). सदर प्रखंड के बदलू टोला पंचायत वार्ड संख्या सात की 60 वर्षीय वार्ड सदस्या शाहिद बीबी की मौत शुक्रवार की रात ठंड लगने से हो गयी. पंचायत के मुखिया देवराज प्रसाद की अध्यक्षता में मृतात्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य तथा ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी. वॉलीबॉल टूर्नामेंट में मुकरेड़ा की टीम विजयीमांझी. प्रखंड के सरयूपार के खेल मैदान में खेले गये शहीद अरूण कुमार सिंह वॉलीबॉल टूर्नामेंट में खेलते हुए बसडीला की टीम ने मुकरेड़ा की टीम को हराकर खिताबी जीत हासिल कर ली. पहला मैच सरयूपार तथा बसडीला के बीच हुआ, जिसमें सरयूपार की टीम को बसडीला की टीम ने पराजित कर दी. मैच का उद्घाटन शहीद के पिता चंदेश्वर सिंह मांझी भाग दो के जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज ने फीता काट कर किया. सोनहो बाजार पर चेक पोस्ट स्थापितपरसा. बढ़ती अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं कागजात की अभाव में चल रहे वाहनों की जांच पड़ताल के लिए एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर सोन्हो बाजार स्थित चौक पर पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किया गया है, जिसको संचालित करने के लिए परसा, मकेर, अमनौर तथा भेल्दी थाना द्वारा बारी-बारी से वाहन चेकिंग का जिम्मेवारी निर्वाह करने का निर्देश दिया गया है. एसपी के निर्देश पर 15 जनवरी से ही सोन्हो चौक पर पुलिस पदाधिकारियों के उपस्थिति में सैप जवानों द्वारा कार्य निर्वहन किया जा रहा है. दो दिनों से जहां चेकिंग पोस्ट देख कर स्थानीय दुकानदारों एवं आम जनता में खुशी है. वहीं बिना कागजात की चलने वाली वाहनों में हड़कंप मचा हुआ है. चेक पोस्ट स्थापित करने को लेकर स्थानीय व्यवसायियों तथा दुकानदारों ने सक्रिय पहल बताते हुए एसपी को धन्यवाद दिया. मोबाइल दुकान में चोरी मशरक. बीती रात थाना गोदना बाजार अवस्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ करीब 84 हजार रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी हो गयी. इस संदर्भ में दुकानदार समरस्तपुरा गांव निवासी विनय कुमार शर्मा ने स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद दरियापुर. थाना क्षेत्र के पट्टी पुल रेलवे पटरी के समीप 62 वर्षीय अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है, लेकिन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है. सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी दाउदपुर (मांझी). थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सैकड़ों लोगों को ठगों द्वारा लाखों रुपये की संपत्ति ठगने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व पुराने स्टील के बरतन को लेकर नये बरतन दूसरे दिन दिये गये. वहीं दो दिन बाद पुराने चांदी के आभूषण को लेकर दूसरे दिन चांदी के नये आभूषण दे दिये गये. तीसरे दिन ठगों द्वारा पुराने सोने के आभूषण लिये जाने के बाद सभी ठग फरार बताये जाते है. लोगों का कहना है कि पहले दिन लोगों को विश्वास में लिया गया. बाद में सोने के जेवर लेने के बाद ठग फरार हो गये. उक्त घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के चमरहियां, मैरवा, खड़हरिया, खुटकढ़वा, करैलिया, वहीं एकमा थाना क्षेत्र रामपुर विशुनपुरा, बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरारी करही सहित दर्जनों गांव के लोग ठगों का शिकार बने. थानाध्यक्ष राजकौशल ने बताया कि इस मामले का कोई शिकायत नहीं आयी है. ठगों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन चल रही है. रंगदारी मागने की एसपी से शिकायत दाउदपुर (मांझी). थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव निवासी अजय कुमार सिंह ने अपने भतीजे के मोबाइल फोन पर एक लाख रूपये की रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिलने पर सारण एसपी एवं दाउदपुर थाना में आवेदन देकर पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में अजय सिंह ने कहा है कि नौ जनवरी को सुबह राजीव रंजन के मोबाइल पर एक लाख रूपये मांगी गयी. धमकी देने वालों में गांव के ही विक्की और गोलू तिवारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दाउदपुर थाना से सुरक्षा की मांग की है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कौशल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. शराब दुकान में चोरी मामले में दो गिरफ्तार डोरीगंज (छपरा). गत 13 जनवरी की रात घेघटा गांव स्थित शराब दुकान से 23 हजार नकद समेत पांच लाख मूल्य की संपत्ति की चोरी के मामले में शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांचक्रम के दौरान यह पता चला कि दुकान का ताला तोड़ नहीं बल्कि खोला गया था. जिसकी चॉबी सेल्स मैन के ही पास होती थी. वहीं संलिप्त अपराधियों के द्वारा काउंटर तथा गोदाम की शटर को क्षतिग्रस्त कर घटना को उलझाने में नकाम कोशिश की गयी थी, जिसमें शामिल घेघटा गांव निवासी तथा दुकान का सेल्समैन प्रेम कुमार साह तथा औरंगाबाद के दोषमुहा गांव निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस की शक दुकान पर काम कर रहे सेल्समैन की संदिग्ध गतिविधियों पर पहले से ही थी, जिसे पूछताछ के बाद सेल्स मैन की ही निशानदेही पर राहुल कुमार की गिरफ्तारी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें