17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने का झांसा दे युवक से लाखों की ठगी

नौकरी दिलाने का झांसा दे युवक से लाखों की ठगी छपरा (कोर्ट). दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से डेढ लाख लेकर उसे मलेशिया भेज वहां बंधक बना देने तथा 65 हजार की राशि लेने के बाद छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में खैरा थाना क्षेत्र के […]

नौकरी दिलाने का झांसा दे युवक से लाखों की ठगी छपरा (कोर्ट). दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से डेढ लाख लेकर उसे मलेशिया भेज वहां बंधक बना देने तथा 65 हजार की राशि लेने के बाद छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी सरफराज खान ने खैरा थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए सीवान जिला के छोटका टरवां निवासी अजहर खान तथा यूपी देवरिया के नरौली खेम निवासी अमरजीत कुमार पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि दोनों ने उसे दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया और उसे मलेशिया के राजू कुमार सिंह के पास भेजा. जहां राजू ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और कहा कि तुम्हारे एजेंट ने उसे पैसा नहीं दिया है. अब तुम अपने परिजनों से मेरे तथा मेरे पार्टनर के खाता में 65 हजार रूपया डलवाओ, तो तुम्हे छोड़ेंगे. वरना तुम्हें भूखे प्यासे यहीं रहना होगा. युवक के ससुर द्वारा उक्त रकम राजू के पार्टनर के खाता में उतनी रकम डाली गयी, तब जाकर उसे छोड़ा गया. थानाध्यक्ष मामले की छानबीन कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें