17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप सुरक्षा सप्ताह शुरू, लोगों को किया जायेगा जागरूक

भूकंप सुरक्षा सप्ताह शुरू, लोगों को किया जायेगा जागरूक 21 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों व सरकारी कार्यालयों व निजी संस्थानों में निबंध, वाद-विवाद, रैली का होगा आयोजन संवाददाता, छपरा (सदर)जिला प्रशासन द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गयी है. इसके तहत डीएम दीपक आनंद […]

भूकंप सुरक्षा सप्ताह शुरू, लोगों को किया जायेगा जागरूक 21 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों व सरकारी कार्यालयों व निजी संस्थानों में निबंध, वाद-विवाद, रैली का होगा आयोजन संवाददाता, छपरा (सदर)जिला प्रशासन द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गयी है. इसके तहत डीएम दीपक आनंद की देख-रेख में विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों के पदाधिकारियों को भूकंप से जागरूकता को लेकर फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर लगाने व पंफ्लेट वितरण करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डीइओ को सभी विद्यालयों में भूकंप से संबंधित निबंध एवं नारा लेखन, अनुमंडल एवं अंचल स्तर पर संगोष्ठी व जागरूकता के लिए साइकिल रेस आदि के आयोजन का निर्देश पदाधिकारियों व समाजसेवी संस्थाओं को दिया गया है. साथ ही भवन प्रमंडल विभाग के अभियंताओं को गृह निर्माण के लिए भूकंपरोधी नक्शा बनाने को लेकर विचार-विमर्श व नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने का निर्देश दिया गया. उच्च खतरेवाले जोन में स्थित है सारणभूकंप विज्ञान विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार के विभिन्न 24 जिलों में सारण जिला भी शामिल है. रेक्टर स्केल पर 6.1 से 7.9 तक भूकंप के झटके महसूस किये जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा भूकंप आने से पूर्व, भूकंप के दौरान तथा भूकंप के बाद बरती जानेवाली सावधानियों के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इससे आमजन भूकंप के दौरान कम-से-कम जान-माल की क्षति का अहसास कर सकें. प्रशासन के द्वारा इससे संबंधित पंफ्लेट व हैंडबिल भी आम जनों में बंटवाये जा रहे हैं कि भूकंप आने से पूर्व, भूकंप के दौरान तथा भूकंप के बाद कौन-कौन सी सावधानियां बरत कर जोखिम को कम कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें