जल्द शुरू होगा रोप वे का काम: मंत्रीपर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया बौंसी मेले का उद्घाटनसंवाददाता, बौंसी (बांका)पौराणिक मंदार और बौंसी मेला अंग प्रदेश की शान और बिहार की पहचान है. मंदार की कथा पुराण वर्णित है. बौंसी मेला भी प्राचीन है. अंग, बंग और संथाल लोक संस्कृति का प्रतीक कहे जानेवाले मंदार और बौंसी मेले का उल्लेख ऐतिहासिक अभिलेखों में है. इस परंपरा को कायम रखना जहां जन-जन का दायित्व है, वहीं यह जिम्मेदारी राज्य सरकार की भी है. सरकार का यही निश्चय भी है. बौंसी मेले के उन्नयन और इस परंपरा को समृद्ध करने के लिए राज्य सरकार और पर्यटन मंत्रालय द्वारा हर संभव कदम उठाया जायेगा. राज्य की पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने गुरुवार को बौंसी मेले का उद्घाटन करते हुए ये बातें कही. इसके साथ ही बौंसी मेला सह पांच दिवसीय मंदार महोत्सव शुरू हो गया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मेला परिसर के सौंदर्यीकरण, सुविधाओं के विस्तार, पापहरणी और मंदार के सौंदर्यीकरण के लिए भी कदम उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मंदार पर प्रस्तावित रोप वे का निर्माण शीघ्र होगा. इससे पहले समारोह को संबोधित करते सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बौंसी और मंदार राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहर है और इसका विकास एवं संरक्षण राज्य सरकार करने को कृत संकल्पित है.
जल्द शुरू होगा रोप वे का काम: मंत्री
जल्द शुरू होगा रोप वे का काम: मंत्रीपर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया बौंसी मेले का उद्घाटनसंवाददाता, बौंसी (बांका)पौराणिक मंदार और बौंसी मेला अंग प्रदेश की शान और बिहार की पहचान है. मंदार की कथा पुराण वर्णित है. बौंसी मेला भी प्राचीन है. अंग, बंग और संथाल लोक संस्कृति का प्रतीक कहे जानेवाले मंदार और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement