छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने अप आम्रपाली एक्सप्रेस से एक फर्जी टीटीइ को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से फर्जी रसीद बुक, टीटीइ का ड्रेस, नेम प्लेट बरामद किया गया है. प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी टीटीइ को गिरफ्तार किया गया.
वह ट्रेन में यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. उन्होंने बताया कि अपर निरीक्षक ओपी मीणा को इसकी गुप्ता सूचना मिली और उन्होंने जाकर फर्जी टीटीइ को मौके पर पकड़ा और जांच की, तो उसके पास से फर्जी रसीद आदि बरामद हुई है. गिरफ्तार फर्जी टीटीइ सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी स्व. परमहंस प्रसाद का पुत्र शैलेश कुमार है. उसके खिलाफ आरपीएफ के द्वारा एक मामला दर्ज किया गया है
और उसे रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के लिए सोनपुर भेज दिया गया है. छपरा जंकशन पर पहले भी कई बार फर्जी टीटीई पकड़े जा चुके हैं. बुधवार को पकड़े गये फर्जी टीटीइ ने आरपीएफ के समक्ष स्वीकार किया कि वह लंबे समय से ट्रेनों में टिकट जांच के नाम पर अवैध वसूली करता था.